छत्तीसगढ़

लंबित धान को सरकार द्वारा खरीदने का जो फैसला है उसका श्रेय सूरज यादव को जाता है

19 मार्च की टोकन धारी किसानों की लंबित धान को सरकार द्वारा खरीदने का जो फैसला है उसका श्रेय सूरज यादव को जाता है

सबका संदेश /भारत/छत्तीसगढ़/कबीरधाम/कुंडा/बलदाऊ रजक

जो छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 19 मार्च की धान खरीदी का फरमान सम्बंधित विभाग से जारी हुआ है। उसका श्रेय का हकदार कांग्रेस की एक छोटा सा कार्यकर्ता सचिव जिला कांग्रेस सूरज यादव को जाता है। दर असल क्षेत्र के 19 मार्च के टोकन धारी किसान बंधुओ ने सचिव जिला कांग्रेस सूरज यादव को 19 मार्च की लंबित धान के खरीदी नही होने एवं लॉक डाउन के चलते अपने आर्थिक समस्याओ से अवगत कराया था जिसे सूरज यादव।ने कृषकों के आग्रह को गम्भीरता से लेते हुए 22 अप्रैल 2020 को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को खत लिखकर एवं इस सबंध मे माननीय मुख्यमंत्री जी के निजसहायक श्री सुनील चतुर्वेदी जी एवं माननीय कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी माननीय कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक मो.अकबर भाई एवं माननीया पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर जी को खत के माध्यम से अवगत कराते हुए कबीरधाम जिले सहित छत्तीसगढ़ के कृषकों की 19 मार्च की टोकन धारी किसानों की धान खरीदी की मांग किया था जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए किसान हित मे सहानभूति दिखाते हुए एवं किसानों के प्रति न्याय करते हुए अहम फैसला लेकर 19 मार्च की टोकन धारी किसानों के लंबित धान को तीन दिवसीय तक 21 मई से 23 मई तक खरीदने की मंजूरी दे दी है जिसका विधिवत आदेश सम्बंधित विभाग से जारी हो चुका अब जो किसान टोकन जारी हो जाने के बावजुद अपना धान नही खरीद पाए है वह 20,21 एवं 22 मई को अपना धान बेच सकेंगे 19 मार्च की लंबित धान की खरीदी के आदेश आते है किसानों की चेहरे मे खुशी की लहर है।

किसानों ने आभार जताया

इस खुशी के बाद किसान बंधुओ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ,कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी ,कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई,विधायक ममता चन्द्राकर जी एवं सचिव जिला कांग्रेस सूरज यादव जी को धन्यवाद प्रेषित कर आभार जताया

सूरज यादव सचिव जिला कांग्रेस ने आभार जताया

वही आज की इस धान खरीदी के आदेश आते ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,मुख्यमंत्री जी के निजसहायक श्री सुनील चतुर्वेदी जी, कृषिमंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी,कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई,विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चन्द्राकर जी का आभार सचिव जिला कांग्रेस सूरज यादव ने जताया है

Related Articles

Back to top button