लॉकडाउन में रोजाना 2 घंटे नदी में तैरकर काम पर जाता है यह शख्स | sanjay pal swims across river to go for work in west bengal lockdown | nation – News in Hindi
नदी पार कर काम पर जाता है शख्स.
Lockdown: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक शख्स संजय पाल ने बताया, मैं एक अच्छा तैराक नहीं हूं, लेकिन मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है. मैंने हुगली नदी में कुल दो घंटे तैरकर काम पर जाता और आता हूं.’
संजय पाल नाम का व्यक्ति पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धवान में रहते हैं. वह नदिया जिले में स्थित ज्वैलरी की एक दुकान में काम करते हैं. वह अमूमन काम पर जाने के लिए नाव से नदी पार करते हैं. लेकिन पिछले 20 दिनों से लॉकडाउन के कारण नाव सेवा बंद है और वह तैरकर नदी पार करके काम पर जा रहे हैं. वह हुगली नदी में तैरते हुए हमेशा यही प्रार्थना करते हैं, ‘भगवान मुझे डूबने से बचा लेना.’
‘मैं अच्छा तैराक नहीं लेकिन दूसरा विकल्प नहीं’
संजय पाल ने पश्चिम बर्दवान में अपने गृहनगर से फोन पर पीटीआई को बताया, ‘मैं एक अच्छा तैराक नहीं हूं, लेकिन मेरे पास कोई और विकल्प नहीं है. मेरे परिवार में पांच लोग हैं. मेरे माता-पिता बेड से उठ नहीं सकते. ऐसे में मैं ही परिवार को पालन-पोषण करने वाला एकलौता शख्स हूं. मैंने हुगली नदी में कुल दो घंटे तैरकर काम पर जाता और आता हूं.’हर रोज संजय पाल जल्दी से नाश्ता करके हुगली नदी के किनारे पहुंचते हैं और वहां अपने कपड़े उतार कर स्वीमिंग वाले कपड़े पहनते हैं. नौकरी वाले कपड़े वह एक पॉलीथिन में रखते हैं और उसे शरीर से बांधकर नदी पार करते हैं.
महीने में 10 हजार रुपये कमाने वाले संजय दुकान पहुंचकर अपने कपड़े सुखाते हैं और 4 बजे वापस इसी तरह अपने घर आते हैं. जितने दिन दुकान बंद रही उतने दिन की उन्हें कोई भी पगार नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: जब MBA पास बेटा बना था आतंकी तो हुर्रियत चीफ ने कही थी ये बात, अब मारा गया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 11:51 PM IST