देश दुनिया

जम्मू-कश्मीर: LoC के पार घुसपैठ की ताक में 300 से ज्यादा आतंकी, भीतरी क्षेत्र में 240 आतंकी सक्रिय | Over 300 Terrorists in Launch Pads Across LoC 240 Active in Hinterland Says JK DGP Dilbagh Singh | nation – News in Hindi

जम्मू-कश्मीर: LoC के पार घुसपैठ की ताक में 300 से ज्यादा आतंकी, भीतरी क्षेत्र में 240 आतंकी सक्रिय

पुलिस प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों के चार समूह जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं.

एजेंसियों के ताजा आकलन के मुताबिक कश्मीर (Kashmir) की तरफ (पीओके (PoK) में एलओसी (LoC) के पास आतंकी ठिकाने में) आतंकवादियों की अनुमानित संख्या 150 से 200 के करीब है और इस तरफ (जम्मू क्षेत्र) 100 से 125 आतंकवादी हैं.

जम्मू. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि एलओसी (LoC) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) में आतंकी ठिकाने में 300 से ज्यादा आतंकवादी मौजूद हैं और वे भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं.

सिंह ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के पाकिस्तान (Pakistan) के मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षाकर्मी पूरी चौकसी बरत रहे हैं. उन्होंने पुलिस मुख्यालय में पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में बताया , ‘‘जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने के इरादे से उस तरफ बड़ी संख्या में आतंकवादी जमा हैं. कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में घुसपैठ की करीब चार घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं और राजौरी-पुंछ इलाके में इस तरह के दो-तीन प्रयास हुए हैं.’’

सभी एजेंसियां बहुत सक्रिय
इस पर चिंता प्रकट करते हुए डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई, सेना और अन्य एजेंसियां बहुत सक्रिय हैं और आतंकी ठिकाने में प्रशिक्षित आतंकवादी तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी एजेंसियों के नवीनतम आकलन के मुताबिक कश्मीर की तरफ (पीओके में एलओसी के पास आतंकी ठिकाने में) आतंकवादियों की अनुमानित संख्या 150 से 200 के करीब है और इस तरफ (जम्मू क्षेत्र) 100 से 125 आतंकवादी हैं.’’जारी है पाकिस्तान की नापाक हरकत

पुलिस प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों के चार समूह जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के संबंध में मौजूदा वर्ष के दौरान दो से तीन आतंकवादी समूहों ने घुसपैठ किया है. पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है . ’’

30 आतंकियों की घुसपैठ की मिली रिपोर्ट
डीजीपी ने कहा कि इस साल जम्मू कश्मीर में 30 आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की रिपोर्ट मिली है. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों तरफ (जम्मू और कश्मीर क्षेत्र) मिलाकर इस साल यह संख्या 30 के करीब हो सकती है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए चिंता की बात है.’’

जम्मू कश्मीर के भीतरी हिस्से में 240 से ज्यादा आतंकी सक्रिय

सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के भीतरी हिस्से में 240 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह संख्या लगातार घट रही है. इस साल हमने 270 के आंकड़े के साथ शुरूआत की थी. आज यह संख्या 240 के करीब है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अब तक 70 से ज्यादा आतंकियों का सफाया करने में कामयाब हुए हैं . इसमें विभिन्न आतंकी संगठनों के 21 कमांडर भी हैं . ये सभी कश्मीर और जम्मू क्षेत्र में सक्रिय थे.’’

ये भी पढ़ें-
बच्चे के ऑनलाइन गेमिंग शौक से पिता हुआ साइबर क्राइम का शिकार, 8 लाख की ठगी

चीन की सेना ने लद्दाख, उत्तर सिक्किम में उग्र रुख अपनाया : सूत्र

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 20, 2020, 12:04 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button