Israeli Foreign Minister first calls India pledges strengthen ties |पद संभालते ही इजरायली विदेशमंत्री ने भारत को किया याद, एस जयशंकर को किया फोन | nation – News in Hindi
इजरायल के नए विदेश मंत्री की यह सामान्य शिष्टाचार कॉल थी
इजरायली विदेश मंत्री के फोन के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, फोन करने के लिए धन्यवाद इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी. हमारे विशेष संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
सूत्रों ने बताया कि इजरायल के नए विदेश मंत्री की यह सामान्य शिष्टाचार कॉल थी और इस दौरान उच्च स्तरीय यात्राओं को शुरू करने और द्विपक्षीय रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने एवं कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सहयोग को और आगे ले जाने पर जोर दिया गया.
बातचीत के बाद इजरायली विदेश मंत्री ने किया ट्वीट
इजरायली विदेश मंत्री के फोन के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘फोन करने के लिए धन्यवाद इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी. हमारे विशेष संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. भारत के बारे में आपकी नेक भावनाओं के बारे में सुनकर प्रसन्नता हुई. आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने को लेकर आशान्वित हूं.’’इजरायल की नई सरकार ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के नेतृत्व में रविवार को शपथ ग्रहण की और इसके साथ ही देश के इतिहास में सर्वाधिक लंबे राजनीतिक गतिरोध पर विराम लग गया. इस गतिरोध के चलते देश को 500 से अधिक दिन तक कार्यवाहक सरकार के नेतृत्व में काम करना पड़ा और एक के बाद एक तीन आम चुनावों का सामना करना पड़ा जिनमें किसी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला.
एस जयशंकर ने दी बधाई
इजरायली संसद ‘नेसेट’ में विश्वासमत के दौरान नई सरकार के पक्ष में 73 और विपक्ष में 46 वोट पड़े. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने नवनियुक्त इजरायली समकक्ष गाबी अश्केनजी को बधाई दी जो इजरायली रक्षा बलों के पूर्व प्रमुख हैं. जयशंकर ने हिब्रू में ट्वीट किया, ‘‘इजरायली विदेश मंत्री के रूप में पदभार संभालने पर माजाल तोव (बधाई) गाबी अश्केनजी. हमारी बहुआयामी और पारस्परिक लाभ वाली भागीदारी को मजबूत करने के लिए मैं आपके साथ मिलकर काम करने को आशान्वित हूं.’’
द्विपक्षीय संबंधों पर दिया जोर
अश्केनजी ने जयशंकर को धन्यवाद दिया और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. इजरायली विदेश मंत्री ने सोमवार को हिन्दी और अंग्रेजी में ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद डॉ. जयशंकर. मैं भी भारत और इजरायल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत और विस्तारित करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को आशान्वित हूं.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी थी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने नेतन्याहू को रिकॉर्ड पांचवीं बार सरकार का गठन करने पर रविवार को पहले-पहल बधाई दी थी. मोदी ने हिन्दी और अंग्रेजी में ट्वीट किया था, ‘‘इजरायल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए माजाल तोव (बधाई) मेरे मित्र नेतन्याहू.’’ नेतन्याहू ने इसके जवाब में रविवार को हिब्रू में ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद मेरे प्रिय मित्र, भारत के प्रधानमंत्री. हम, हमारे बीच महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूत बनाना जारी रखेंगे.’’
इजरायल में राजनीतिक गतिरोध का तब समापन हुआ जब 70 वर्षीय नेतन्याहू और उनके प्रतिद्वंद्वी रहे बेनी गैंट्ज ने सत्ता साझेदारी समझौते के तहत गठबंधन सरकार बनाने के लिए आपस में हाथ मिला लिया. समझौते के तहत गैंट्ज 18 महीने बाद 17 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे और तब तक वह रक्षा मंत्री के रूप में काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः-
कोरोना के बाद भारत में इस रहस्यमय बीमारी ने दी दस्तक, बच्चों को है ज्यादा खतरा, जानें इसके लक्षण
कोरोना की ‘संजीवनी बूटी’ बनीं ये 5 दवाइयां, दुनिया भर में ठीक हो रहे मरीज
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 11:42 PM IST