देश दुनिया

बच्चे के ऑनलाइन गेमिंग शौक से पिता हुआ साइबर क्राइम का शिकार, ठगों ने खाते से उड़ाए 8 लाख रूपये | Azamgarh teacher cheated of 8 lakhs online under the garb of online games | azamgarh – News in Hindi

बच्चे के ऑनलाइन गेमिंग शौक से पिता हुआ साइबर क्राइम का शिकार, ठगों ने खाते से उड़ाए 8 लाख रूपये

आजमगढ़ के शिक्षक के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 8 लाख

ऑनलाइन गेम (online game) खेलने के दौरान कुछ साइबर ठग (cyber criminal) गेमिंग पोर्टल (gaming portal) के जरिए कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र के सम्पर्क में आए और फिर उसके पिता के डेबिट कार्ड (debit card) की डीटेल उससे हासिल कर पूरा अकाउंट खाली कर दिया.

आजमगढ़. जनपद से ठगी की एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है. साइबर (Cyber) अपराधियों ने मासूम को बहला-फुसला कर पिता के बैंक खाते से 8 लाख रुपए उड़ा लिए. साइबर चालबाजों ने पहले ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) के चक्कर में बच्चे से दोस्ती की और उसके बाद बच्चे से ही पिता के बैंक खाते (Bank Account) और डेबिट कार्ड (Debit Card) की जानकारी हासिल की और पूरा अकाउंट खाली कर दिया. जब पिता को इस बात की जानकारी हुई कि बैंक में सुरक्षित रखे गए पैसे साइबर अपराधी उड़ा ले गये तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.

ये है मामला
दरअसल आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाने क्षेत्र के हेगईपुर गांव के रहने वाले हरिवंश लाल श्रीवास्तव पेशे से एक सरकारी अध्यापक हैं. हरिवंश का 12 वर्षीय बेटा कपिल कक्षा 6 का छात्र है उसे ऑनलाइन गेम (Online game) खेलने का शौक है. ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान कुछ साइबर ठग गेमिंग पोर्टल के जरिए कपिल के सम्पर्क में आए. गेम खेलने के बहाने ठगों ने कपिल से बात-चीत की. इसी दौरान चैटिंग के समय ठगों ने पहले कपिल को अपने पूरे विश्वास में लिया और एडवान्स ऑनलाइन गेम खरीदने का लालच दिया.

ठगों ने घर में डेबिट कार्ड होने की बात कहकर छात्र से उसके पिता के डेबिड कार्ड की डीटेल्स हासिल कर ली और पहले पेटीएम (PayTM) के माध्यम से कुछ रूपए ट्रांसफर करवाए. इसके बाद यूपीआई आईडी (UPI-ID) बनाकर धीरे-धीरे कर एकाउंट से 8 लाख रूपए उड़ा दिए. ठगी की जानकारी कपिल के पिता को तब हुई जब वे बैंक पहुंचे और कुछ रूपए निकालने के लिए बैंक में चेक दिया. ट्रांजेक्शन फेल होने पर बैंककर्मियों ने उन्हें बताया कि उनके खाते में एक रूपया भी शेष नहीं बचा है. पीड़ित की शिकायत पर एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने मामले के खुलासे के लिए टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इस मामले में एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. साइबर ठगों ने मासूम को निशाना बनाकर उनके पिता के बैंक एकाउंट से 10 अप्रैल से 12 मई के बीच 8 लाख रूपये की ठगी की है. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है. वहीं पीड़ित शिक्षक का कहना है कि ये रुपये उन्होंने बड़ी मुश्किल से बेटी की शादी के लिए जोड़े थे.ये भी पढ़ें- योगी सरकार पर प्रियंका का प्रहार, कहा- चाहें तो BJP का बैनर लगाकर चला लें बसें


News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आजमगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 11:19 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button