देश दुनिया

बेंगलुरु होटल में क्वारंटाइन लोगों की शिकायत- यहां से निकालने के लिये अधिकारी ने मांगे 25 हजार । Rs 25,000 to Leave Quarantine? Bengaluru Hotel Inmates Complain of Fleecing, Poor Facilities, Await Tests | nation – News in Hindi

बेंगलुरु: होटल में क्वारंटाइन किए गए लोगों का आरोप- बाहर निकालने के लिए मांगी गई 25 हजार की रिश्वत

अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किए गये लोगों के लिए उपलब्ध आवास सुविधाओं की दर का एक चार्ट; होटल में क्वारंटाइन किए गए लोगों के लिए परोसी गई एक थाली (News18)

BBMP के विशेष आयुक्त रविकुमार सुरपुर ने लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) से बाहर निकालने के लिए रिश्वत मांगने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर शिकायतें सही पाई जाती हैं तो दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

स्टेसी परेरिया
बेंगलुरु.
 कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में लोगों ने 14-दिन के क्वारंटाइन से बचने के लिए कुछ लोगों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं. ये लोग हाल ही में राज्य लौटे हैं और शहर के होटलों (Hotels) में से एक में अनिवार्य क्वारंटाइन (Quarantine) में रखे गए हैं.

मध्य बेंगलुरु (Central Bengaluru) के दिवा रेजिडेंसी होटल में क्वारंटीन किए गए लोगों में से कई का आरोप है कि क्या बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका  (BBMP) के अधिकारियों या होटल के कर्मचारियों के साथ मिलकर ऐसा किया गया है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

तीन दिन कोई जांच के लिए नहीं आया तो लोग हुए बेचैनहालांकि, होटल प्रबंधन (Hotel Management) को इस तरह के क्वारंटाइन किये गये किसी व्यक्ति के गायब होने पर लापता व्यक्ति की रिपोर्ट करनी होगी.

होटल में फंसे हुए लोगों ने कहा कि होटल में तीन रातें बिताने से कई लोग बेचैन होने लगे, क्योंकि बीबीएमपी का कोई अधिकारी (BBMP Officer) या चिकित्सा कर्मचारी टेस्टिंग करने या आगे के दिशानिर्देश देने के लिए नहीं आया.

लोगों को होटल से निकालने के लिए मांगी गई रिश्वत
जब एक अधिकारी से उनके लिए बनी प्रक्रियाओं की टाइमलाइन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बस इतना कहा कि वह उन्हें कुछ कीमत लेकर होटल से निकाल सकता है.

इस कथित बातचीत की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग न्यूज़18 को मिली है, जिसमें एक व्यक्ति को एक यात्री से 27,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है, जो कमरे के शुल्क के लिए 14 दिनों के लिए 8,200 रु. के साथ अतिरिक्त 4200×2 (एक जोड़े के लिए) डॉक्टर की फीस के तौर पर देने होंगे. हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

BBMP ने कहा, अगर शिकायतें सही पाई गईं तो की जायेगी कड़ी कार्रवाई
अधिकारी (यात्रियों के अनुसार जिनका नाम डी कृष्णा गौड़ा है) ने उन्हें बिना किसी परेशानी के जगह छोड़ने में मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें 12वें दिन वापस आना होगा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगर उनके परीक्षण में 37 से ऊपर का वायरस लोड सामने आता है, तो उन्हें 14 दिनों के लिए होटल में छोड़ दिया जाएगा.

BBMP के विशेष आयुक्त रविकुमार सुरपुर ने लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) से बाहर निकालने के लिए रिश्वत मांगने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर शिकायतें सही पाई जाती हैं तो दोषी अधिकारी वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यहां क्लिक करके अंग्रेजी में पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कोरोना-भारत में स्वस्थ होने की दर US से 20 गुना बेहतर, अब तक 40% लोग ठीक हुए

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 9:51 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button