देश दुनिया

लॉकडाउन के बाद सैनेटाइज स्टे उपलब्ध कराएगी OYO, मिलेंगी ये सुविधाएं- covid-19 oyo announces sanitised stays for post lockdown preparedness | business – News in Hindi

लॉकडाउन के बाद होटलों में सैनेटाइज स्टे उपलब्ध कराएगी OYO, मिलेंगी ये सुविधाएं

होटल इंडस्ट्री में कॉन्टैक्टलेस चेक-इन व चेक-आउट पर रहेगा जोर

पहले चरण में ओयो की योजना ऐसे सैनेटाइज स्टे उपलब्ध कराने की है, जहां ग्राहकों को कम से कम स्पर्श करना होगा और बुकिंग प्लेटफॉर्म पर सैनेटाइज आवास का टैक लगा होगा.

नई दिल्ली. हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी ओयो (OYO) ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 (COVID-19) के असर को कम करने के लिए कई उपाय कर रहा है और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सर्विसेज के नए मानक स्थापित करने के लिए इनोवेशन पर जोर दे रहा है. ओयो ने एक बयान में कहा कि इन कदमों में ग्राहक, परिसंपत्ति साझेदार और कर्मचारी केंद्रित पहल शामिल है. कंपनी पूरी तरह से टचलेस चेक-इन व चेक-आउट के साथ ही हाउसकीपिंग व रूम सर्विस को भी कम से कम मानवीय टच वाला बनाने की रणनीति तैयार की है. कंपनी के तहत आने वाले सभी प्रोपर्टीज में सैनिटाइज्ड स्टे का टैग डिस्पले किया जाएगा जो इस बात की गारंटी होगी कि वहां की सभी सुविधाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

पहले चरण में ओयो की योजना ऐसे सैनेटाइज्ड स्टे उपलब्ध कराने की है, जहां ग्राहकों को कम से कम स्पर्श करना होगा और बुकिंग प्लेटफॉर्म पर सैनेटाइज स्टे का टैक लगा होगा. ओयो ने कहा कि कंपनी की योजना अगले 10 दिनों में 1,000 होटलों में इन उपायों को लागू करने की है और लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद देश के सभी 18,000 होटलों में इन्हें लागू किया जाएगा.

बयान में कहा गया कि कंपनी इस बात को समझती है कि लॉकडाउन के बाद ग्राहकों की जरूरत में भारी बदलाव होगा. इसलिए इन दशाओं में कामकाज करने के लिए ओयो ने ग्राहकों को उम्मीदों पर खरा उतरने के उपाय किए हैं.

ओयो इंडिया और दक्षिण एशिया के सीईओ रोहित कपूर ने कहा कि पूरे हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव आया है और सुरक्षा मानक और कम से कम स्पर्श जल्द से जल्द सामान्य नियम बन जाएंगे.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 9:57 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button