छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना के खिलाफ जंग मे नंदिनी खदान के वारियर्स

भिलाई। वर्तमान  में कोरोना वायरस  के साथ चल रहे संघर्ष में सेल- भिलाई इस्पात संयंत्रका प्रत्येक विभाग अपना निरंतर योगदान दे रहा हैद्यउत्पादन के साथ साथ वायरस के प्रति जागरूकता जगाने से लेकर सैनिटाइजेशन,सोशल डिस्टेंसिंग,मास्किंग  तक प्रत्येक गतिविधियों को संयंत्र से लेकर खदान तक संपूर्ण बिरादरी बड़ी ही प्रतिबद्धता के साथ निभा रही है। ऐसे ही योगदान की कहानी है नंदनी माइंस बिरादरी की। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ  नंदिनी खदान के सभी कर्मियों एवं अधिकारीयों ने योजनाबद्ध तरीके से इसका मुकाबला किया,इनके इसी का योगदान पर इन कर्मवीरों से हमने बातचीत की।

कठिन समय को भी अवसर में बदला

व्ही.बी.सिंह, महाप्रबंधक नंदिनी खदान, ने इस पुरे अभियान पर बड़ी बारीकी से नजर रखते हुये, मार्गदर्शन प्रदान किया । बचाव और सुरक्षा के साथ जिला प्रशासन से बेहतरीन सामंजस्य रखा और उनके निर्देशों को पूरी तरह नंदिनी में लागु करवाया द्य इस कठिन समय में, सभी को सुरक्षित रखते हुये खदान से उत्पादन की निरंतरता को बनाये रखा और अपने दुसरे प्लांट,  बोकारो स्टील प्लांट को 3 रेक लाइमस्टोन भेज कर उनकी आवश्यकता की पूर्ति इस कठिन समय में पूरी की द्यहमारी नंदिनीमाईंस टीम ने अपने प्रयासों से इस कठिन समय को भी अवसर में बदला दिया।

सेनेटाईजेशन की व्यवस्था की

मनीष दुबे, प्रबंधक (पी.पी.ई.), नंदिनी माईस, इस अभियान में इन्होने सभी गतिविधियों को केन्द्रीय रूप से संचालित करने में अहम् भूमिका अदा की । कोरोना से बचाओ के लिए आवयशक संसाधनों की खरीदी एवं उसके वितरण को सुवयस्थित रखा द्य खदान के सभी विभागों एवं नंदिनी टाउनशिप में अस्पताल में विशेष रूप से सेनेटाईजेशन की व्यवस्था की । समय-समय पर जारी मार्गदर्शन को कर्मियों तक पहुँचाया ।

माईंस अस्पताल में विशेष व्यवस्था

डॉ.पायल यादव, नंदिनी माईंस अस्पताल, ने सोसल डिस्टेंस और मास्क आवश्यक करते हुये ओ.पी.डी. में अनावश्यक भीड़ न आये इसे बहुत अच्छी तरह से संचालित किया। वृद्ध एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को रिपीट दवाओं हेतु अस्पताल न आना पड़े उसके लिए विशेष व्यवस्था की । टेलीफोन के माध्यम से लोगों को इस बीमारी की जानकारी एवं आवश्यक परामर्श प्रदान की। अस्पताल के परिसर को सुरक्षित एवं सुवयस्थित रखा ।

कार्मियों को मास्क का वितरण

बी.आर.सोनी, सीनि. टेक्नीशियन, ने इस अभियान में सभी विभागों तक आवयशक संसाधन को सुव्यवस्थित तरीके से वितरित किया, एवं शिफ्ट के शुरुआत में सभी मशीनों को सेनेटाईजेशन का कार्य बहुत अच्छी तरह सम्पादित किया । एंट्रेंस गेट पर सभी कार्मियों को मास्क का वितरण करते हुये, हमेशा उसके इस्तेमाल की सलाह एवं उपयोगिता समझाई ।

Related Articles

Back to top button