चेन्नई से आये डॉ ग्राम पंचायत मडमड़ा में 40 लोगों का किया गया सर्वेक्षण
कवर्धा छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय: महानदी भवन, अटल नगर, रायपुर रायपुर कम भाग 560 / n.s. / एस। / स्वतंत्र। / 2020 नवा रायपुर तारीख 19/05/2020 प्रति। 1. कलेक्टर जिला सरगुजा / कवर्धा/ बीजापुर, छत्तीसगढ़ 2. पुलिस अधीक्षक, जिला सरगुजा / कबीरधाम / बीजापुर, छत्तीसगढ़ विषय: – छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय SERO / COVID के लिए सर्वेक्षण – 19 के सर्वे के संबंध में। -000 उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए सर्वेक्षण – 19 के डेवलपर किया जाना है। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार ICMR और छत्तीसगढ़ शासन और परिवार कल्याण विभाग के द्वारा किया गया है। इस ईमेल का उद्देश्य जन सामान्य में COVID – 19 के संकमण की स्थिति को जानना है। यह सर्वे छत्तीसगढ़ राज्य के 03 जिले सरगुजा / कबीरधाम / बीजापुर में किया जावेगा। प्रतिदिन यह संपर्क जिले के 10 क्लस्टर्स में होना है। प्रत्येक क्लस्टर्स 40 व्यक्तियों के रक्त के नमूने के बारे में EIISA टेस्ट द्वारा NIRT चेन्नई से कीवेगी। इस हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें। (निहारिका बारिक सिंह) सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पृष्ठभूमि ० कमऑन /नि.स./s./swa./2020 नवाब रायपुर दिनांक १//०५/२०२० कॉपी 1. संचालक, स्वास्थ्य सेवायें छतरसगढ़ की ओर सूचनार्थ। 2. मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ की ओर से सूचीबद्धता। 3 संचालक। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर सूचनार्थ। 4 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सरगुजा, कबीरधाम एवं बीजापुर की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित करें। रिची सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग 181470 उत्तर