देश दुनिया

जम्‍मू-कश्‍मीर में सामने आए कोरोना के 28 नए मामले, कुल केस बढ़कर हुए 1317 | 28 new covid 19 cased in jammu kashmir total cases is 1317 now | nation – News in Hindi

जम्‍मू-कश्‍मीर में सामने आए कोरोना के 28 नए मामले, कुल केस बढ़कर हुए 1317

जम्‍मू कश्‍मीर में बढ़े कोरोना के मामले.

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu kashmir) में अब तक 647 लोग कोविड 19 से ठीक हो चुके हैं. साथ ही 17 लोगों की मौत अब तक इससे हुई है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले मंगलवार को बढ़कर एक लाख के पार हो गए हैं. देश के विभिन्‍न राज्‍यों में कोविड 19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच जम्‍मू और कश्‍मीर (Jammu kashmir) में मंगलवार को कोविड 19 के 28 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 22 केस कश्‍मीर संभाग और 6 केस जम्‍मू संभाग के हैं. इसके बाद राज्‍य में कुल केस की संख्‍या बढ़कर 1317 हो गई है. वहीं राज्‍य में अब 653 एक्टिव केस हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर में अब तक 647 लोग कोविड 19 से ठीक हो चुके हैं. साथ ही 17 लोगों की मौत अब तक इससे हुई है. राज्‍य में इस समय 31524 लोग होम क्‍वारंटाइन में रखे गए हैं. अब तक राज्‍य में कोविड 19 के 96,826 टेस्‍ट किए जा चुके हैं.

 

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 संक्रमण से 2350 लोग ठीक हुए हैं. अब तक देश में 39174 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोविड 19 से ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है. यह अब 38.73 फीसदी है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले बढ़कर 3,163 हो गए. साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,01,139 हो गई है. वहीं देश में कोविड 19 की पहचान के लिए टेस्टिंग भी जोरों पर है. सोमवार को देश में कोविड-19 के लिए रिकार्ड 1,08,233 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 24,25,742 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सुदूर द्वीप में फंसी ब्‍लॉगर, बताया-बॉलीवुड मूवी की यहां भी है धूम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 9:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button