देश दुनिया
MP विधानसभा उपचुनावः कांग्रेस में दल-बदलुओं को टिकट देने का विरोध, कमलनाथ ने ली PCC की बैठक | mp-assembly-election-pcc-chief-kamalnath-meeting-discussion-on-rebel-mlas-amid-lockdown | bhopal – News in Hindi


कमलनाथ ने एमपी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश उपचुनाव (MP Assembly Election) को लेकर भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.
भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण, लॉकडाउन और महामारी से बचाव की कवायद के बीच उपचुनाव (MP Assembly Election) की तैयारियां भी चल रही हैं. बीजेपी इस मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुकी है. वहीं, आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने भी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कमलनाथ ने की. इसमें पार्टी छोड़कर जाने वाले या दल-बदलुओं को टिकट देने का सख्ती से विरोध किया गया. बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला अध्यक्ष विधायक और पूर्व मंत्री भी मौजूद थे.
विस्तृत खबर का इंतजार करें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 8:46 PM IST