किसानों को 01 जून से 30 सितम्बर के बीच कराना होगा पंजीयन!
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत!
किसानों को 01 जून से 30 सितम्बर के बीच कराना होगा पंजीयन!
राज्य सरकार द्वारा ’’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’’ प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत चिन्हांकित फसलों का उत्पादन करने वाले पंजीकृत कृषकों को लाभान्वित किया जायेगा, इसके लिए (डी.बी.टी.) के माध्यम से राशि सीधे किसानो के बैंक खातों में डाला जायेगा। कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिये प्रमाणित बीज, जैव उर्वरक, सूक्ष्म तथा पौध संरक्षण रसायन एवं नवीनतम उत्पादन तकनीक का अधिकतम उपयोगी है। इस योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम में धान, मक्का, अरहर, मूंग, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी, मूंगफली एवं सोयाबीन तथा रबी मौसम में गन्ना फसल को सम्मिलित किया गया है। जिसके अन्तर्गत खरीफ वर्ष 2019 में धान एवं मक्का फसल लगाने वाले पंजीकृत किसानों को अधिकतम राशि दस हजार प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि किस्तों में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। खरीफ वर्ष 2020 से इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषकों को 01 जून से 30 सितम्बर के मध्य नवीन पोर्टल में पंजीयन कराना होगा। इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा पटवारी को उपलब्ध करानी होगी ताकि कृषि एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त गिरदावरी कर पंजीकृत रकबे का सत्यापन कर पोर्टल में दर्ज किया जा सके। किसानों द्वारा आवेदन पत्र में प्रतिवेदित रकबे तथा वास्तविक बोये गए रकबे में विसंगति होती है तो इस स्थिति में संयुक्त प्रतिवेदन के आधार पर पाये गए वास्तविक रकबे का ही इन्द्राज पोर्टल में किया जाएगा। इसी आधार पर आदान सहायता राशि का भुगतान भी किया जाएगा। आदान सहायता राशि का निर्धारण प्रतिवर्ष मंत्री-मण्डलीय समिति द्वारा किया जाएगा।
राज्य शासन द्वारा दलहन एवं तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए यह भी प्रावधान किया गया है कि कृषक जिन्होंने पिछले खरीफ मौसम में धान की फसल बाये थे किन्तु इस वर्ष अन्य फसल लेना चाहते हैं वे किसानों को प्रोत्साहित करने राज्य शासन द्वारा अतिरिक्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों से संपर्क कर आवेदन कर सकते है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100