लॉकडाउन में शादियों के लिए सुनार ने बनाया चांदी का फेस मास्क, हो रही रिकॉर्ड बिक्री | Karnataka jeweller made silver mask for marriages in lockdown sales hit | nation – News in Hindi
सुनार ने बनाया चांदी का फेस मास्क.
यह बिजनेस शुरू किया है कर्नाटक और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित बेलगाम (Belgaum) जिले के रहने वाले सुनार संदीप सागाओंकर ने. वह अब तक 100 से ज्यादा चांदी के फेस मास्क (Silver face mask) बेच चुके हैं.
यह बिजनेस शुरू किया है कर्नाटक और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित बेलगाम जिले के रहने वाले सुनार संदीप सागाओंकर ने. चांदी के फेस मास्क बनाने के कारण उनका धंधा फिर से जोर पकड़ चुका है. संदीप का कहना है, ‘कोविड-19 महामारी के कारण दूसरे कारोबार की तरह मेरा धंधा भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. फिर मैंने चांदी के फेस मास्क बनाने की सोची और यह धंधा काम कर गया. अब बड़ी संख्या में लोग इसका ऑर्डर दे रहे हैं. कई लोग इसे शादियों में गिफ्ट के तौर पर देने के लिए भी खरीद रहे हैं.’
उनके अनुसार प्रत्येक चांदी के फेस मास्क का वजन 25 से 35 ग्राम के बीच है. इसकी कीमत 2500 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक है. बिल्कुल N95 मास्क की तरह ही. इसको खरीदने के लिए कुछ दिन पहले ऑर्डर देना पड़ता है.
संदीप के इस बिजनेस आइडिया के बाद अन्य स्थानीय सुनार भी चांदी का ऐसा ही मास्क बना रहे हैं. सोने का भाव अधिक होने के चलते चांदी की मांग अधिक रहती है. संदीप का कहना है, ‘लोग लॉकडाउन के दौरान शादियों में सिर्फ एक दिन के लिए पहनने के लिए चांदी के ये फेस मास्क खरीदते हैं. कोई एक बार के लिए अधिक खर्च नहीं करना चाहता. मैंने करीब 1 हफ्ते में ही 100 से अधिक मास्क बेच दिए हैं. ऑर्डर अभी भी आना जारी हैं.’बता दें कि सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह की अनुमति है. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और फेस मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही समारोह में 50 से अधिक लोग हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- प्रियंका का यूपी सरकार को पत्र- शाम 5 बजे नोएडा, गाजियाबाद पहुंचेंगी बसें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 3:56 PM IST