Lucknow COVID-19 Update: 10 और कोरोना मरीजों की पुष्टि, 9 मजदूर और 1 KGMU स्टाफ नर्स की रिश्तेदार शामिल- Lucknow COVID 19 Update 10 more corona patients confirmed 9 laborers and 1 KGMU staff nurse relative included upas | lucknow – News in Hindi
बता दें एक दिन पहले ही लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या 300 पार चली गई है. यहां सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ. लखनऊ के सीएमओ के अनुसार ये सभी केस रिपीट हैं.
यूपी में अब तक 118 मौत
सोमवार तक यूपी में मरने वाले कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण के आज 141 नए मामले सामने आए हैं. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त छह और लोगों की मौत हो गई. इस दौरान संत कबीर नगर में तीन, वाराणसी में दो तथा कुशीनगर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा इसी अवधि में इस संक्रमण के 141 नए मामले भी सामने आए हैं.इस तरह प्रदेश में मरने वाले कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है. इनमें सबसे ज्यादा 27 आगरा के हैं. उसके बाद मेरठ में 19, मुरादाबाद में 11, अलीगढ़ और कानपुर में 8-8, गौतम बुद्ध नगर में 5, संत कबीर नगर, फिरोजाबाद, मथुरा और झांसी में 4-4, वाराणसी में 3, मैनपुरी और गाजियाबाद में 2-2 तथा लखनऊ, हापुड़, बुलंदशहर, बस्ती, बिजनौर, प्रयागराज, जालौन, प्रतापगढ़, अमरोहा, बरेली, श्रावस्ती, आजमगढ़, एटा, कानपुर देहात, महोबा, कुशीनगर तथा ललितपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
अमित मोहन प्रसाद ये बोले
इसके पूर्व यूपी के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि रविवार को 6247 नमूनों की जांच की गयी है. पिछले कुछ दिनों से छह हजार से अधिक नमूने जांचे जा रहे हैं. पूल टेस्टिंग में रविवार को 512 पूल लगाये गये और इनमें से 46 पूल पाजिटिव निकले. उन्होंने बताया कि 1978 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 10601 को पृथकवास केन्द्रों में रखा गया है. अब तक 65 लाख पांच हजार से अधिक घरों में तीन करोड 23 लाख से अधिक लोगों का सर्वेक्षण किया गया और लक्षण पाये जाने पर उन्हें जांच की सलाह दी गयी है.
इनपुट: अलाउद्दीन
ये भी पढ़ें:
प्रियंका का पत्र- शाम 5 बजे पहुंचेंगी राजस्थान, दिल्ली से आ रहीं बसें
मैनपुरी: Lockdown में ऑन ड्यूटी बीयर की चुस्की लेते दारोगा, वीडियो वायरल