![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक के
ग्राम पंचायत नेऊर के सरपंच श्री राजकुमार वर्मा द्वारा 26 लोग हैं जो कि पुणे महाराष्ट्र से आए हुए हैं जिसको स्कूल के भवन में क्वारीनटीन quarantine किया है श्रमिकों को सेनीटाइज किया गया और पूरी व्यवस्था कर उन्हें परिवार से अलग रखा गया है इस कार्य मे सचिव राजेंद्र साहू रोजगार सहायक राजेश मन हरे कोटवार हृदय लाल मानिकपुरी साथ ही साथ श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन एवं अन्य सुविधाओं का भी उपलब्ध कराया गया ।