देश दुनिया

Covid-19: अब कार्यस्थल पर थूंका तो मिलेगा दंड और भरना होगा फाइन, जानें सरकार की नई गाइडलाइन | Ministry of Health issued guidelines for offices and workplaces | nation – News in Hindi

Covid-19: अब कार्यस्थल पर थूंका तो मिलेगा दंड और भरना होगा फाइन, जानें सरकार की नई गाइडलाइन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने दफ्तरों और कार्यस्थलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जानें नई गाइडलाइंस से जुड़ी जरूरी बातें-

नई दिल्ली. भारत में कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का चौथा फेज 18 मई से 31 मई तक चलेगा. राज्यों की गाइडलाइन जारी होने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने दफ्तरों और कार्यस्थलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जानें इस गाइडलाइंस से जुड़ी जरूरी बातें-

स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी दिशा-निर्देश

1- दफ्तर में कर्मचारियों के बीच दूरी बनाए रखना जरूरी.और बैठने की व्यवस्था सहित कई बातों के लिए 1 मीटर जरूरी.

2- मुंह को मास्क या कपड़े से ढकें.3- साबुन या हैंड सेनेटाइजर से थोड़े थोड़े अंतराल में हाथ साफ करें.

4- बीमार होने पर इसकी सूचना लोकल प्रशासन को देना अनिवार्य.

5- छींकने या खांसते वक्त मुंह को ढंके.

6- दफ्तर जाते वक्त सावधानी बरतें.सार्वजनिक जगहों पर चीजों को छूने से बचें.

7- अगर किसी दफ्तर में किसी को कोरोना का संक्रमण होता है तो पिछले 48 घन्टे में जहां जहां वो संक्रमित व्यक्ति गया होगा उसे disinfect करना जरूरी. disinfect के बाद काम शुरु किया जा सकता है.दफ्तर या बिल्डिंग के पूरे हिस्से को सील की जरूरत नही.

8- किसी ऑफिस या बिल्डिंग में कोरोना के कई केस आने की सूरत में पूरी दफ्तर को 48 घन्टे के लिए सील किया जाएगा.कब तक उस ऑफिस को Disinfect कर सुरक्षित घोषित नही कर लिया जाता तब तक सभी को वर्क फ्रॉम होम करना होगा.

देश में सक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,970 नए मामले सामने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,01,139 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 134 लोगों की मौत हुई है जब​कि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 3,163 पर पहुंच गया है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां पर कोरोना के एक लाख से अधिक मामले हैं. भारत ने 110 दिन में ये आंकड़ा पार किया है, वहीं तुर्की में मात्र 44 दिनों में ही ये आंकड़ा पार हो गया था.

ये भी पढ़ें : पीएम किसान स्कीम-ज्यादा किसानों को 6000 रु देने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 1:53 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button