रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट, इतने रुपये तक हुआ सस्ता-Gold Rate Today 19th May 2020 Gold prices today today but still down 1000 per 10 gram from highs | business – News in Hindi
जानिए Gold की नई कीमतें
मंगलवार के दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में भी सोने (Gold Price Today) के दाम गिर गए है. आइए जानें आगे कीमतों पर क्या असर होगा?
सोने की नई कीमतें (Gold Price on 19 May 2020)- मंगलवार को MCX पर सोने की कीमतें गिरकर 47,980 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 46,853 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है.
ये भी पढ़ें-Gold Price Today- लॉकडाउन के बीच बिक रहा है सबसे महंगा सोना, जानिए क्यों
और कीतनी बढ़ सकती हैं सोने की कीमतें- एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि कोरोना की वजह से ग्लोबल अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है. वहीं अमेरिका और चीन के बीच फिर व्यापारिक तनाव बढ़ता जा रहा है. इसीलिए निवेशकों ने फिर से सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर सोने की खरीदारी शुरू की है.मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोल्ड में तेजी बरकरार रह सकती है. यह जल्दी ही 50,000 रुपये पर जा सकता है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 22-25 हजार टन सोना घरों में पड़ा है, जिसका वर्तमान में आर्थिक रूप से कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है. ग्रामीण भारत में इसका करीब 65 फीसदी हिस्सा है.
कब खुलेंगी ज्वेलर्स की दुकानें- ज्वेलर्स का कहना है कि लॉकडाउन-4 में ढील दी गई है. आने वाले दिनों में ज्वैलर्स उसी गाइडलाइंस को फॉलो कर अपना दुकान खोलेंगे.
ये भी पढ़ें-Lockdown Heroes: सड़क किनारे दर्द से कराह रही महिला को ओला ड्राइवर ने की मदद
आइए जानें कैसे तय होती हैं सोने की कीमतें..
बाजार में आप जिस कीमत पर सोना ज्वैलर्स से खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है. ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं. एमसीएक्स वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं.वहीं दाम पूरे दिन चलते हैं. यही वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा, स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है.
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग होती है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भारतीय बाजार में सोने की मांग-आपूर्ति के आंकड़ों को जुटाकर और ग्लोबल मार्केट में मुद्रास्फीति की स्थिति को ध्यान में रखकर सोने की कीमतें तय करता है.साथ ही, यह संगठन लंदन स्थित लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के साथ समन्वय करते हुए भी सोने की कीमत तय करता है. वायदा बाजार के भाव पूरे देश में एक से रहते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 10:56 AM IST