देश दुनिया

ऑटो इंडस्ट्रीज के संगठन SIAM का बड़ा बयान, सरकार के राहत पैकेज को लेकर कही ये बात – Auto industry body SIAM says government economic package will not create demand need to stop job losses | auto – News in Hindi

ऑटो इंडस्ट्रीज के संगठन SIAM का बड़ा बयान, सरकार के राहत पैकेज को लेकर कही ये बात

ऑटो इंडस्ट्रीज के संगठन का बड़ा बयान, सरकार के राहत पैकेज को लेकर कही ये बात

ऑटो इंडस्ट्रीज के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (SIAM) ने कहा है कि सरकारी राहत पैकेज (20 Lakh Crore Stimulus Package) से मांग बढ़ने में कोई सहायता नहीं मिलेगी.

नई दिल्ली. ऑटो इंडस्ट्रीज के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (SIAM) ने कहा है कि सरकारी राहत पैकेज (20 Lakh Crore Stimulus Package) से मांग बढ़ने में कोई सहायता नहीं मिलेगी. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 13 से 17 मई के बीच कुल 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के 5 चरणों का ऐलान किया है.

सियाम (SIAM) ने यह जरुर कहा है कि सरकार के कृषि पर केंद्रित राहत पैकेज से ऑटो मोबाइल सेक्टर को अप्रत्यक्ष रुप से मदद मिल सकती है लेकिन ऑटो सेक्टर को मांग में तत्काल बढ़त के लिए तुरंत बड़े राहत पैकेज की जरुरत है.

ये भी पढ़ें:- कोरोनाकाल में ऐसा होगा एयर ट्रैवल, एयरपोर्ट पर करना होगा जरूरी नियमों का पालन

वित्त वर्ष 2021 में ऑटो सेक्टर की ग्रोथ में 22-35 फीसदी तक की गिरावटसियाम (SIAM) ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2021 में ऑटो सेक्टर की ग्रोथ में 22-35 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. सियाम (SIAM) ने सूझाव देते हुए कहा कि मांग को बढ़ाने और रोजगार सृजन बनाने के लिए सरकार के सीधे दखल की जरुरत है.

ऑटो डीलर्स को वित्तीय सहायता की जरुरत 
सियाम (SIAM) ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा है कि ऑटो डीलर्स को वित्तीय सहायता की जरुरत है और इनको MSME की परिभाषा में शामिल किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि 12 मई पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी और वैश्विक मंदी से जूझ रही इकोनॉमी को मंदी से उबारने के लिए 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया है.

ये भी पढ़ें:- घर बैठे ही ऐसे खोल सकेंगे नया सेविंग्स अकाउंट, नहीं होगी KYC की कोई झंझट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 10:39 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button