देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र! संक्रमितों का आकंड़ा 35000 के पार | covid-19 in Maharashtra infected cases across 35000 | maharashtra – News in Hindi


राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार के paar
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Covid 19) संक्रमितों की संख्या 35058 हो गई है.
राज्य सरकार ने लोगों से आत्मनिर्भर बनने की अपील
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में राज्य के लोगों से कोरोना की इस लड़ाई में साथ देने और आत्मनिर्भर बनने की अपील की है. सीएम ने कहा प्रवासी मजदूरों के जाने से लोगों की कमी है, इसका राज्य पर काफी असर पड़ा है. ग्रीन जोन में लोग बाहर निकलें और उद्योग को बढ़ाएं और राज्य को आत्म निर्भर बनाइए.
लॉकडाउन में नहीं मिलेगी ज्यादा ढील मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन कब खत्म होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है. ठाकरे ने कहा कि राज्य में जब कोरोना वायरस के मामले कम होंगे तभी हम किसी भी प्रकार की ढील दे सकते हैं. सीएम ठाकरे ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के साथ राज्य सरकार अपनी तैयारियां भी बढ़ा रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हम इस रफ्तार को कम करने की कोशिश में लगे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस को सामान्य फ्लू समझने की कोशिश न करें. इसे लेकर गंभीर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें और निर्देशों का अच्छी तरह से पालन करें.
ड्यूटी करते हुए पुलिसकर्मी भी हो रहे संक्रमित
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी भी लगातार कोरोना पॉजिटिव होते जा रहे हैं. एक दिन में 67 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 6 पुलिस अधिकारी और 61 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1273 हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस महामारी से 11 पुलिसवालों की जान भी जा चुकी है. इनमें मुंबई में 8, सोलापुर में 1, पुणे में 1 और नासिक में 1 पुलिसवाले की मौत हुई है. अब तक 283 पुलिसकर्मी कोरोना से रिकवर हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, 912 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें : भारत में 24 घंटे में कोरोना के 4,970 नए मामले, 134 लोगों की हुई मौत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 9:51 AM IST