देश दुनिया

LIC की खास योजना, साल में सिर्फ 100 रुपये देकर पाएं जीवनभर का बीमा, जानिए इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ? – with just 100 rupees take LIC Aam Aadmi Bima know Eligibility criteria premium amount all details | business – News in Hindi

LIC की खास योजना! साल में सिर्फ 100 रुपये देकर पाएं जीवनभर का बीमा, जानिए इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ?

सिर्फ 100 रु सालाना में पाएं जीवनभर का बीमा, जानिए LIC की इस योजना के बारे में

कोरोना की वजह से आज हर किसी के लिए हेल्थ बीमा लेना जरूरी हो गया है. अगर आप भी कोई बीमा पॉलिसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर एक बार आपको जरूर पढ़नी चाहिए. इसमें हम आपको बता रहे हैं कि LIC आम आदमी बीमा योजना (Aam Aadmi Bima Yojana) के बारे में..

नई दिल्ली. कोरोना की वजह से आज हर किसी के लिए हेल्थ बीमा लेना जरूरी हो गया है. अगर आप भी कोई बीमा पॉलिसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर एक बार आपको जरूर पढ़नी चाहिए. LIC आम आदमी बीमा योजना (Aam Aadmi Bima Yojana) के नाम से एक सामाजिक सुरक्षा की पॉलिसी चलाता है. यह योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए शुरू की गई है. आम आदमी बीमा योजना ‘जीवन बीमा निगम’ (LIC) द्वारा प्रशासित है. इसे भारत सरकार के वित्‍त मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है. इस योजना के तहत लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के लाभ के साथ-साथ राज्‍य के ग्रामीण भूमिहीन परिवार के मुखिया को आंशिक और स्‍थायी विकलांगता के लिए या फिर परिवार के एक कमाऊ सदस्‍य को कवरेज प्रदान किया जाता है.

LIC आम आदमी बीमा योजना के लिए पात्रता
इस बीमा योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक परिवार का मुखिया होना चाहिए या घर का कमाऊ सदस्‍य/ गरीबी रेखा से नीचे/ गरीबी रेखा से ऊपर के वो सदस्‍य जो शहर में रहते हैं लेकिन उन्‍हें शहरी क्षेत्र का पहचान पत्र नहीं दिया गया है/ ग्रामीण भूमिहीन होना चाहिए.

योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेजLIC के मुताबिक, आम आदमी बीमा योजना से जुड़ने के लिए आवेदक को इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जैसे राशन कार्ड, जन्‍म प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्‍य, वोटर आईडी, सरकारी विभाग द्वारा प्रदान किया गया पहचान पत्र, आधार कार्ड.

ये भी पढ़ें: इस राज्य के युवाओं को लॉकडाउन में नहीं होगी नौकरी जाने की टेंशन, जानिए क्यों?

इस बीमा योजना का लाभ
एलआईसी वेबसाइट के अनुसार, AABY के अंतर्गत बीमा सुरक्षा की अवधि के दौरान सदस्‍य की प्राकृतिक रूप से मृत्‍यु होने पर उस समय लागू बीमा के अंतर्गत बीमाकृत राशि 30,000 रुपये नामांकित व्‍यक्ति की होगी. अगर पंजीकृत व्‍यक्ति की मृत्‍यु एक्‍सीडेंट या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. आंशिक विकलांगता के मामले में पॉलिसी के ओनर या फिर नॉमिनी को 37,500 रुपये की राशि प्रदान की जाती है. स्‍कॉलरशिप लाभ के अंतर्गत इस बीमा योजना में 9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्‍चों को 100 रुपये प्रति बच्‍चे के हिसाब से स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इसका भुगतान अर्ध-वार्षिक रूप से होगा.

ये भी पढ़ें: Corona Effect: अब फ्लाइट में सफ़र करने पर नहीं मिलेंगी आपको ये जरूरी सेवाएं

आम आदमी बीमा योजना के लिए प्रीमियम
30,000 रुपये के बीमा के लिए प्रति व्‍यक्ति प्रीमियम 200 रुपये प्रति वर्ष के रूप में लगाया जाता है. जिसमें सुरक्षा निधि से 50 प्रतिशत राज्‍य सरकार या संघ क्षेत्र द्वारा वहन किया जाता है. तो वहीं अन्‍य पेशेवर समूह के मामले में शेष 50 प्रतिशत प्रीमियम नोडल एजेंसी/ सदस्‍य/ राज्‍य सरकार या संघ क्षेत्र के द्वारा वहन किया जाता है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 19, 2020, 9:09 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button