COVID-19: भारत की स्थिति दुनिया में सबसे बेहतर, 1 लाख की आबादी पर केवल 7.1 मामले – COVID-19: India is the best in the world, only 7.1 cases per 1 lakh population | nation – News in Hindi
भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 38.39% हो गई है.
भारत (India) में एक लाख की आबादी पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के केवल 7.1 मामले हैं जबकि वैश्विक स्तर (Global Level) पर यह आंकड़ा प्रति लाख पर 60 मरीजों का है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ का आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि दुनिया में कोरोना वायरस से संकमित मरीजों की संख्या 47,86,672 हो चुकी है. इसके अनुसार प्रति लाख की आबादी पर करीब 60 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभातिव देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है. यहां पर अब तक 14,09,752 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अमेरिका में प्रति एक लाख की आबादी पर 431 लोग कोरोना संक्रमित हैं. इसी तरह रूस में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 02,81,752 है और यहां पर एक लाख की आबादी पर 195 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
इसी तरह की ब्रिटेने में प्रति लाख की आबादी पर 361 मामले सामने आए हैं. स्पेन में एक लाख लोगों पर 494, इटली में 372 और ब्राजील में प्रति एक लाख आबादी पर 104 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को मीडिया को बताया कि पिछले तीन दिन में भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 13.6 दिन हो गया है जबकि पिछले 14 दिन में यह दर 11.5 दिन थी.
इसे भी पढ़ें :- भारत में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 38% पहुंचादेश में मरीजों के ठीक होने की दर 38.39% पहुंची
देश के लिए राहत की बात ये भी है कि कोरोना डेथ रेट गिरकर 3.1 प्रतिशत हो गया है. इसी तरह कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर में भी सुधार देखा जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में 7 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के सुधार होने की दर 38.39 प्रतिशत हो गई है.
इसे भी पढ़ें :-