उत्तराखंड: सीमा विवाद के बीच नेपाली प्रशासन ने नागरिकों के लिये मांगा रास्ता | Uttrakhand Nepali Administration asked for way for Citizen from Indian Government Nodgm | pithoragarh – News in Hindi
नेपाल के दार्चुला जिले के सीडीओ यदुनाथ पौडेल ने 7 दिनों के लिए लिए रास्ता दिए जाने की गुजारिश की है.
भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद (Indo-Nepal Border Dispute) को लेकर जारी तनाव के बीच नेपाली प्रशासन (Nepali Administration) ने अपने नागरिकों के लिये एक अदद पैदल रास्ते की गुजारिश भारत (India) से की है.
नेपाली सरकार से बढ़ रही है नाराजगी
ये परिवार सर्दियों के सीजन में काली नदी में बने सीता पुल से भारत में दाखिल होते हुए नेपाल के दार्चुला जिले में प्रवेश करते हैं. इन दिनों दोनों गांवों के निवासी दार्चुला जिले के गंगाबगड़ और मोतिबगड़ में रह रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन होने से ये भारत नहीं आ पा रहे हैं. जबकि माइग्रेशन का पीरियड अप्रैल से शुरू हो जाता है. ऐसे में तिंकर और छांगरु के लोगों की अपनी सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है.
भारत सरकार से मांगी है ये अनुमतिलोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए नेपाली प्रशासन ने भारत से रास्ते पर चलने की अनुमति मांगी है. असल में नेपाल के भीतर से सीता पुल तक जाने का रास्ता भूस्खलन के कारण खतरनाक बना हुआ है. जिस कारण नेपाली प्रशासन चाहता है कि भारत के सुरक्षित रास्ते से दो गांवों के लोगों को ऊपरी इलाकों में जाने की छूट मिले.
नेपाली प्रशासन ने पिथौरागढ़ के डीएम को लिखा पत्र
पिथौरागढ़ के डीएम विजय जोगदांडे ने बताया कि नेपाल के दार्चुला जिले के सीडीओ यदुनाथ पौडेल ने 7 दिनों के लिए लिए रास्ता दिए जाने की गुजारिश की है. जो मांग पत्र उन्हें मिला है, वो होम मिनिस्ट्री और उत्तराखंड शासन को भेज दिया गया है. डीएम ने कहा कि इस संबंध में मिले निर्देश पर अमल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
नैनीताल: क्वारंटाइन किए सवर्णों ने किया दलित के हाथ से बना खाना खाने से इनकार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पिथौरागढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 7:40 AM IST