महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार, जानें अपने राज्यों का हाल – Number of corona patients in Maharashtra crosses 35 thousand, know the condition of your states | nation – News in Hindi


गुजरात में अभी तक कोविड-19 11,746 मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजोंं की संख्या 96,169 हो चुकी थी जबकि 3,029 लोगों की मौत हो गई है.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के आधार पर बात करें तो देश में सबसे खराब स्थिति पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र की है. राज्य में अभी तक कोविड-19 के 35,058 मामलों की पुष्टि हुई है और राज्य में लगातार दो दिन से 2,000 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. राज्य सरकार के अनुसार महाराष्ट्र में अभी तक कुल 1,249 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है.
गुजरात में अभी तक कोविड-19 11,746 मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 694 लोगों की मौत हुई है. वहीं तमिलनाडु में अभी तक कुल 11,760 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से कुल 81 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10,000 के पार पहंच गई है जबकि अभी तक 160 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है.केरल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का रुख आज भी जारी रहा और राज्य में 29 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल राज्य में 630 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगो की संख्या बढ़कर 228 हो गई है. इनमें से 93 लोग वे हैं जो दूसरे राज्यों से झारखंड लौटे हैं. राज्य में अब तक सबसे अधिक प्रवासी कामगार हजारीबाग, गढ़वा और पलामू में संक्रमित हुए हैं.हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 91 हो गई. इसे भी पढ़ें :- भारत एक लाख का आंकड़ा छूने के करीब, सिर्फ 6 देशों में हमसे ज्यादा एक्टिव केस
कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1246 हुई
कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 99 मामले सामने आए. यह राज्य में वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1246 हो गयी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रदेश में बसों, आटो एवं कैब के परिचालन की मंजूरी दे दी है.
इसे भी पढ़ें : –