जम्मू-कश्मीर के नवाकदल में आतंकियों के साथ मुठभेड़, इंटरनेट सेवाएं हुईं बंद – Encounter with terrorists in Nawakadal of Jammu and Kashmir, Internet services stopped | nation – News in Hindi


जम्मू-कश्मीर के नवाकदल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इलाके में कई आतंकी छुपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं. भारतीय जवान भी उनकी हर गोली का जवाब दे रहे हैं.
श्रीनगर. श्रीनगर (Srinagar) के नवाकदल इलाके में सोमवार देर रात से ही आतंकियों (Terrorist) और सुरक्षाबलों (Indian Security Force) के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ (Encounter) शुरू होने के साथ ही इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से रोक दिया गया है. बताया जाता है कि इलाके में कई आतंकी छुपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं. भारतीय जवान भी उनकी हर गोली का जवाब दे रहे हैं. इस मुठभेड़ में अबतक कितने आतंकियों की मौत हुई है अभी तक इसकी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 19, 2020, 6:23 AM IST