देश दुनिया

कोरोना संकट: तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 536 नए केस, मरीजों का आकंड़ा 11760 | Corona update 536 new cases Tamil Nadu Total 11760 infected in the state | nation – News in Hindi

कोरोना संकट: तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 536 नए केस, मरीजों का आकंड़ा 11760

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 536 नए केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना वायरस के 7,270 सक्रिए मामले हैं. जबकि राज्य में अब तक 81 लोग जान गंवा चुके हैं.

चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना कहर थम नहीं रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 536 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है. संक्रमितों में 46 लोग महाराष्ट्र से लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 11,760 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तमिलनाडु में 7,270 सक्रिए मामले हैं. जबकि राज्य में अब तक 81 लोग जान गंवा चुके हैं. इससे पहले रविवार को राज्य में कोविड-19 से चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 639 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11,000 से अधिक हो गया था.

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा गया कि दो दिन तक नए मामलों की संख्या 500 से कम रहने के बाद राज्य में रविवार को 639 नए मामले सामने आए. इनमें दूसरे राज्यों से आने वाले लोग भी शामिल हैं. चेन्नई में 480 नए मामलों की संख्या के साथ ही अब तक कुल मामलों की संख्या 6,750 हो गई है.

तमिलनाडु में कंटेनमेंट जोन में कोई छूट नहीं

कोरेाना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तमिलनाडु की पलानी स्वामी सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया. इसके तहत कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में और सख्ती होगी. हालांकि, रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें- केरल सरकार का ऐलान- राज्य में शुरू होगी यातायात सेवाएं, रखना होगा ये ख्याल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 18, 2020, 8:13 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button