गुजरात में खुल सकेंगे रेस्त्रां, सैलून और ब्यूटी पार्लर, कंटेनमेंट जोन में जारी रहेंगे प्रतिबंध | Cm vijay rupani says salon beauty parlour restaurants allows to open in gujarat | ahmedabad – News in Hindi
गुजरात में खुल सकेंगे सैलून और रेस्त्रां.
गुजरात (Gujarat) में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 (Covid 19) के 366 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल केस की संख्या बढ़कर 11746 हो गई है.
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay rupani) ने कहा कि राज्य में कंटेनमेंट जोन और नॉन कंटेनमेंट जोन जारी रहेंगे. कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी.
Gujarat will have containment & non-containment zones. Only essential services to be allowed in containment zones: Gujarat CM Vijay Rupani pic.twitter.com/TSEYyPZYBk
— ANI (@ANI) May 18, 2020
सीएम रुपाणी के अनुसार लॉकडाउन 4 में गुजरात में स्कूल, शॉपिंग मॉल, जिम और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे. उनके मुताबिक कंटेनमेट जोन को छोड़कर अन्य इलाकों में ब्यूटी पार्लर और सैलून की भी दुकानें खोलने की इजाजत दी जा रही है.
Schools, shopping malls, gyms, swimming pools will remain closed. Beauty parlours and salons allowed to operate in non-containment zones only: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani
— ANI (@ANI) May 18, 2020
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य में रेस्त्रां सिर्फ होम डिलीवरी के लिए खोले जा सकेंगे. मतलब रेस्त्रां में बैठाकर खाना खिलाने की अनुमति नहीं होगी.
Restaurants can open but only for home delivery of food. The food delivery agents must have a health card. Restaurants on highways can be open but social distancing to be maintained: Gujarat CM Vijay Rupani
— ANI (@ANI) May 18, 2020
साथ ही हाईवे पर स्थित रेस्त्रां पूरी तरह से खोले जा सकेंगे. इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 366 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल केस की संख्या बढ़कर 11746 हो गई है.
यह भी पढ़ें: ICMR ने बदली कोविड-19 की टेस्टिंग रणनीति, अब इन लोगों की होगी कोरोना जांच
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 8:36 PM IST