रेलवे ने कहा- प्रवासी मजदूरों के लिए अब तक चलाई जा चुकी हैं 1414 ट्रेनें | Indian railways said 1414 trains have been run for migrant laborers so far | nation – News in Hindi
रेलवे ने कहा- प्रवासी मजदूरों के लिए अब तक चलाई जा चुकी हैं 1414 ट्रेनें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रेलवे (Railway) ने एक मई से अब तक लगभग 18.5 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 496 ट्रेन गुजरात से चलाई गईं और 17 और चलाए जाने की प्रक्रिया में हैं.
रेलवे (Railway) ने एक मई से अब तक लगभग 18.5 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 496 ट्रेन गुजरात से चलाई गईं और 17 और चलाए जाने की प्रक्रिया में हैं. महाराष्ट्र से 266 ट्रेन चलाई गईं और 37 और चलाए जाने की प्रक्रिया में हैं.
यूपी में चलाई गई करीब 724 ट्रेनें
पंजाब से 188, कर्नाटक से 89, तमिलनाडु से 61, तेलंगाना से 58, राजस्थान से 54, हरियाणा से 41 और उत्तर प्रदेश से 38 ट्रेन चलाई गईं. उत्तर प्रदेश में अधिकतम 641 ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच चुकी हैं और 73 ट्रेन रास्ते में हैं. बिहार में 310 ट्रेन गंतव्य पर पहुंच चुकी हैं और 53 अभी रास्ते में हैं.रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट की एक शृंखला में सोमवार को कहा कि उन्होंने ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकारों से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे अपने राज्यों में और ट्रेनों को आने की अनुमति देंगे. गोयल ने कहा कि ओडिशा में अम्फान चक्रवात के चलते ट्रेनों के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में आज से खुली दुकानें और सैलून, ऑटो-रिक्शा चलाने के लिए भी मिली परमिशन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 11:11 PM IST