अम्फान का रास्ता बुलबुल जैसा, लेकिन 1999 के सुपर साइक्लोन जितना प्रचंड नहीं: IMD चीफ | IMD chief says cyclone amphan path is similar to bulbul cyclone but not severe as 1999 super cyclone | nation – News in Hindi
तट की ओर बढ़ अम्फान. File PIC
नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात अम्फान (Amphan cyclone) अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है. यह चक्रवाती तूफान 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया से टकराएगा. इससे बचाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय मोहापात्र ने जानकारी दी है कि चक्रवात अम्फान का रास्ता 2019 में आए बुलबुल तूफान की तरह है. लेकिन जग यह जमीन पर टकराएगा तो 1999 के सुपर साइक्लोन के जितना प्रचंड नहीं रहेगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 10:36 PM IST