डिलवरी ब्वाय भर्ती के नाम से कंपनी कर रही हैं धोखाधड़ी, बिना वेतन दिए ही निकाला काम से
डिलवरी ब्वाय भर्ती के नाम से कंपनी कर रही हैं धोखाधड़ी, बिना वेतन दिए ही निकाला काम से
देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
डोंगरगढ- कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं शराब दुकानों में भीड़ का दबाव कम करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने ऑनलाइन शराब बिक्री की सुविधा प्रारंभ की है जिसके अंतर्गत शराब प्रेमी अपनी मनपसंद शराब ऑनलाइन ऑर्डर करके घर बैठे शराब प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाईन शराब वितरण का ठेका सीएसएमसीएल नाम की एक कंपनी को मिला है और इस कंपनी के द्वारा राजनांदगांव जिले में सुमीत कम्पोसेस को पेटी में ठेका दिया गया है। जिसके बाद कंपनी के मैनेजर अमित मिश्रा के द्वारा देशी व विदेशी शराब दुकान में बेरोजगार युवकों को शराब वितरण कार्य के लिए आधार कार्ड व बैंक पासबुक के आधार पर पास जारी कर जिले की सभी देशी विदेशी शराब दुकान के लिए लगभग 40 से 50 युवाओं को कार्य में रख लिया गया और बिना वेतन का निर्धारण किये 5 मई से 17 मई तक इन सभी से डिलवरी ब्वाय का कार्य करवाया गया। इस दौरान ना तो उन्हें पेट्रोल का खर्च दिया गया और ना ही उन्हें यह बताया गया कि उनकी पेमेंट कितनी होगी टाल मटोल करते हुए लगभग 12 से 13 दिन कार्य करवा लिया गया और अब अचानक बिना किसी सूचना के उन्हें काम से निकाल दिया गया और तो और इन युवाओं को उनकी मेहनत की कमाई भी नहीं दी गई। कम्पनी के इस कृत्य से इन युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है और वे जल्द ही इस मामले की शिकायत कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य व मानव अधिकार आयोग से करने की योजना बना रहे हैं साथ ही उन्होंने शराब वितरण प्रणाली में धोखाधड़ी की ओर भी इशारा किया है जिसका खुलासा जल्द ही हो सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100