रेटिंग्स डाउनग्रेड की चिंता न करें, भारत में आता रहेगा विदेशी निवेश: शक्तिकांत दास – RBI Governor says do not worry about ratings downgrades india will continue to Attract FDI and FPI | business – News in Hindi
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
RBI द्वारा जारी मई महीने की बुलेटिन में शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा है कि विदेशी निवेशकों के लिए सरकारी नीतियां, अर्थव्यवस्थाा के फंडामेंटल्स और आउटलुक अधिक मायने रखता है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने रेटिंग एजेंसियों की महत्व को पूरी तरह से नहीं नकारा.
भारत विदेशी निवेशकों का भरोसा कायम
दास ने कहा कि रेटिंग डाउनग्रेड या अपग्रेड से इतर, भारत लगातार विदेशी निवेशकों को भरोसा जीतता रहा है. फिर चाहें हो विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI) हो या प्रत्यक्ष विदेश निवेश (FDI) की हो. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की नीतियां, मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स और आउटलुक भी विदेशी निवेशकों के लिए बेहतर है.
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर अब इस फ़ूड डिलीवरी कंपनी ने की 1100 कर्मियों छुट्टी, जानिए क्यों?रेटिंग्स के महत्व को पूरी तरह से नहीं नकारा
इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा तुलनात्मक जानकारियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दो दशक पहले की तुलना में अब निवेशकों के पास कहीं अधिक जानकारी उपलब्ध होती है. हालांकि, उन्होंने रेटिंग एजेंसियों की महत्व को पूरी तरह से नहीं नकारा. इस पर दास ने कहा कि विदेशी निवेशकों को रेटिंग एजेंसियां जरूर कुछ हद तक प्रभावित करती हैं. यह उन्हीं निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण होता है जो इंडेक्सेशन मेथड को फॉलो करते हैं.
कोरोना वायरस संकट की वजह से दुनियाभर में सेंटीमेंट खराब है. भारत में भी विदेशी निवेश के मोर्चे पर तगड़ा झटका लगा है. मार्च 2020 में विदेशी निवेशकों ने बड़े स्तर पर भारतीय बाजार और बिजनेस से अपना पूंजी निकाला है.
यह भी पढ़ें: रिज़र्व बैंक 3 महीने के लिए बढ़ा सकता है लोन रिपेमेंट में छूट : रिपोर्ट
विदेशी निवेशकों ने मार्च में निकाले 1.13 लाख करोड़ रुपये
नेशनल सिक्योरिटी एंड डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी एनएसडीएल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में कुल एफपीआई विड्रॉल रिकॉर्ड 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही लगातार दो वित्तीय वर्ष तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक नेट सेलर्स बने रहे. अभी तक विदेशी निवेशकों लगातार भारतीय बाजार से पूंजी निकाल रहे हैं.
वैश्विक मंदी की आशंका ने बढ़ाई चिंता
पिछले वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में, एफडीआई इनफ्लो करीब 36.8 अरब डॉलर रहा था. पिछले 16 साल में सामान अवधि में यह सबसे उच्चत आंकड़ा था. केयर रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी थी. लेकिन, वैश्विक मंदी की आशंका ने कुछ सेक्टर्स में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मोर्चे पर चिंता पैदा कर दी है.
यह भी पढ़ें: कोरोनाकाल में ऐसा होगा एयर ट्रैवल, एयरपोर्ट पर करना होगा जरूरी नियमों का पालन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 9:49 PM IST