बीएसपी की एनफोर्समेंट टीम ने कोरोना के नियमों को किया एनफोर्स
भिलाई। कोरोना काल में आज भिलाई इस्पात संयंत्र के कई ऐसे विभाग व अनुभाग हैं जिनके निरंतर प्रतिबद्धता व कर्तव्य पालन से भिलाई टाउनशिप को कोरोना से बचाने में मदद मिली है, नगर सेवाएँ विभाग का ऐसा ही अनुभाग है एनफोर्समेंट सेक्शन। आज एनफोर्समेंट सेक्शन की भूमिका बदली है। अवैध कब्जों को रोकने के साथ-साथ आज इस ऊर्जावान टीम ने कोरोना के नीति-नियमों को टाउनशिप के बाजार व अन्य स्थानों पर एनफोर्स करने में लगी हुई है। नगर सेवाएँ विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पी के घोष के नेतृत्व तथा महाप्रबंधक लीज, लाइसेंस, शॉप व एनफोर्समेंट वी के शर्मा के मार्गदर्शन में एनफोर्समेंट सेक्शन की समर्पित टीम शहर को कोरोना से बचाने हेतु गली-गली और बाजार-बाजार सुबह से शाम निरंतर प्रयास कर रही है।
हर गली व बाजार कोरोना से बचने की गुहार
कोरोना के इस संकटकाल में यह आवश्यक है कि भिलाई टाउनशिप के बाजारों, सड़कों व नगर में लोग कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क धारण करें और सरकार द्वारा दिए गए विभिन्न निर्देशों का नियमित अनुपालन करें। कोविड से बचाव हेतु जारी सरकारी नीति-नियमों को सुनिश्चित करने हेतु बीएसपी के एनफोर्समेंट सेक्शन के अधिकारी व कर्मचारी पूरे शहर के बाजारों व सड़कों में घूम-घूमकर लोगों को इन नियमों से अनुपालन करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। वहीं दुकानदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने हेतु आवश्यक समझाईश देकर कोरोना से बचाव हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
सुबह से शाम कोरोना के नाम
एनफोर्समेंट सेक्शन की प्रतिबद्ध टीम प्रात: छ: बजे से ही शहर के सड़कों पर निकलती है और अनधिकृत खुले दुकानों की मॉनिटरिंग से लेकर टाउनशिप के बाजारों में सामाजिक दूरी को बनाए रखने में लोगों और विक्रेताओं को समझाते हुए कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते है। इसके अतिरिक्त इस संकटकाल का लाभ उठाते हुए हो रहे अवैध कब्जों को रोकने में भी एनफोर्समेंट टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरकार द्वारा अलग-अलग समय पर कोविड हेतु जारी विभिन्न गाइडलाईन्स का अनुपालन सुनिश्चित कराने में बीएसपी की एनफोर्समेंट टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है।
टीम के प्रतिबद्ध सदस्य
महाप्रबंधक वी के शर्मा के अगुवाई में एनफोर्समेंट सेक्शन के इस कर्मठ टीम के सदस्य हैं प्रबंधक प्रवर्तन द्वय कृष्णा नंद राय, बी सी सिन्हा तथा निरीक्षक (प्रवर्तन) सर्वश्री जगतार सिंह, जानकी रमैया, असलम खान, राम, अजय कुमार बैनर्जी, पी मनोज कुमार, श्रीधर, भगवान, श्रीकांत, आनंद साहू। इसके अतिरिक्त इस टीम में सर्वश्री जगदीश, अशोक साहू, लाला राम, उधो सिंह, सुनील, राणा सिंह, कमलेश, लाल बाबू, अनितेश और प्रवेन्द्र शामिल हैं।