देश दुनिया

एक्सपर्ट बोले- इतना आसान नहीं है कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाना, दवा पर है काम जारी – Coronavirus Vaccine Expert said It is not so easy to make work on medicine is going on nodrss | health – News in Hindi

एक्सपर्ट बोले- इतना आसान नहीं है कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाना, दवा पर है काम जारी

एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वैक्सीन की खोज में अभी कुछ और वक्त लग सकता है.

देश की शीर्ष वैज्ञानिक अनुसंधान संस्था काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की 35 से ज्यादा लैब के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) बनाने में जुटे हुए हैं. साथ ही इस समय देश की कम से कम 6 फार्मास्यूटिकल कंपनियां भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए वैक्सीन विकसित करने पर काम कर रही हैं.

नई दिल्ली. देश और दुनिया के एक्सपर्ट्स कोरोना वायरस की वैक्सीन (Vaccine for Coronavirus) बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. इस तरह की भी खबरें लगातार सुनने को मिल रही हैं कि कोरोना वैक्सीन की खोज अब पूरी ही होने वाली है, लेकिन हकीकत में स्थिति इस तरह की नहीं है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वैक्सीन की खोज में अभी कुछ और वक्त लग सकता है. इस समय देश में ही नहीं दुनियाभर की लैब और शोध संस्थाओं में कोरोना महामारी के कारगर इलाज की खोज चल रही है. पहले से मौजूद दवाओं में भी कोरोना के इलाज की संभावनाएं तलाश रहे हैं.

35 से ज्यादा लैब में वैक्सीन को लेकर चल रहा है शोध
देश की शीर्ष वैज्ञानिक अनुसंधान संस्था काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) की 35 से ज्यादा लैब में भी वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही इस समय देश की कम से कम 6 प्राइवेट कंपनियां भी कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन विकसित करने पर काम कर रही हैं.

कोरोना वैक्सीन, Coronavirus Vaccine, एक्सपर्ट्स की राय, शीर्ष वैज्ञानिक अनुसंधान संस्था, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, CSIR, 35 से ज्यादा लैब के वैज्ञानिक, 6 फार्मास्यूटिकल कंपनियां भी कोरोना वायरस, Coronavirus, वैक्सीन, कोरोना वैक्‍सीन, कोरोना वायरस की वैक्सीन, कोरोना वायरस का इलाज, कोरोना टीका, covid19 pandemic, coronavirus vaccine, Coronavirus in UK,Corona Vaccine,Coroanvirus outbreak, Coronavirus Vaccine Expert said It is not so easy to make work on medicine is going on nodrss

CSIR की 35 से ज्यादा लैब में भी वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं.

सीएसआईआर के महानिदेशक क्या कहते हैं
सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मांडे कहते हैं कि यह एक गलतफहमी है कि वैक्सीन ही कोरोना का एकमात्र इलाज है. जबकि, यह दवा या फिर वैक्सीन दोनों में से कुछ भी हो सकता है. इस समय सीएसआईआर के निर्देश पर दो दर्जन से ज्यादा दवाओं को कोरोना के इलाज में उपयोग में लाया जा रहा है. एम्स दिल्ली, एम्स भोपाल और पीजीआई चंडीगढ़ में यह ट्रायल शुरू हो चुका है.

लैब के एक्सपर्ट क्या कहते हैं
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक कोरोना महामारी जड़ से खत्म नहीं हो जाती तब तक कोरोना से बचने के लिए कई तरह के उपायों को अपनाना पड़ेगा. पटना के डॉ. प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के हेड डॉ. प्रभात कुमार कहते हैं, ‘वैक्सीन डेवलप करने का जो प्रोसेस होता है वह मीनिमम डेढ़ साल का होता है. वह भी तब होता है जब कहीं से कोई फेल्योर की शिकायत नहीं आती.

डॉ. प्रभात कहते हैं, ‘वैक्सीन की बात अभी करना ठीक नहीं है. अगर थैरेपी की बात करें तो उस पर काम चल रहा है. अभी इस प्रोसेस में कई सारे ड्रग्स इस्तेमाल हो रहे हैं. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन भी कुछ मरीजों में काम किया है. दुनिया में कहीं भी कोरोना की वैक्सीन अभी तक किसी मानव पर नहीं आजमाई गई है. अभी कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इजराइल ने वैक्सीन तैयार कर लिया है, जबकि ऐसा नहीं है.’

कोरोना वैक्सीन, Coronavirus Vaccine, एक्सपर्ट्स की राय, शीर्ष वैज्ञानिक अनुसंधान संस्था, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, CSIR, 35 से ज्यादा लैब के वैज्ञानिक, 6 फार्मास्यूटिकल कंपनियां भी कोरोना वायरस, Coronavirus, वैक्सीन, कोरोना वैक्‍सीन, कोरोना वायरस की वैक्सीन, कोरोना वायरस का इलाज, कोरोना टीका, covid19 pandemic, coronavirus vaccine, Coronavirus in UK,Corona Vaccine,Coroanvirus outbreak, Coronavirus Vaccine Expert said It is not so easy to make work on medicine is going on nodrss

यह वैक्सीन संक्रमित और गैरसंक्रमितों पर आजमाई जाती है.

इस्तेमाल के लिए कब तैयार होती है वैक्सीन
डॉ. प्रभात कुमार कहते हैं कि वैक्सीन बनाने के बाद देखा जाता है कि वो काम कर रही है कि नहीं. पहले वो जानवरों पर इस्तेमाल की जाती है. एनिमल में प्रयोग अगर सफल रहता है तो फिर मानव के शरीर में उसका प्रयोग किया जाता है. यह वैक्सीन संक्रमित और गैरसंक्रमितों पर आजमाई जाती है. तीन बार आजमाने के बाद जब यह प्रयोग सफल रहता है तो फिर इसको प्रयोग में लाया जाता है. अगर किसी स्टेप में प्रयोग फेल होता है तो फिर वापस एक स्टेप पीछे काम शुरू करना पड़ता है.’

ये भी पढ़ें:

राष्ट्रपति भवन में तैनात दिल्ली पुलिस का ACP COVID-19 पॉजिटिव, स्टाफ को किया गया क्वारंटाइन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए हेल्थ & फिटनेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 18, 2020, 8:24 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button