Mission Vande Bharat: लंदन से 82 प्रवासियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा विमान, पीएम मोदी को जताया आभार- vande bharat mission aircraft reached Varanasi airport carrying 82 migrants from London expressing gratitude to PM Modi upud upas | allahabad – News in Hindi
लंदन से 82 प्रवासियों को लेकर वाराणसी पहुंची वंदे भारत फ्लाइट.
लंदन (London) से आए इस विमान में 82 प्रवासी सवार थे, जबकि एक बच्चा भी शामिल रहा. इसमें वाराणसी (Varanasi), कानपुर (Kanpur), प्रयागराज (Prayagraj) और अन्य जिलों के रहने वाले थे.
वाराणसी के अलावा कानपुर, प्रयागराज व अन्य जिलों के यात्री
लंदन से आए इस विमान में 82 प्रवासी सवार थे, जबकि एक बच्चा भी शामिल रहा. इसमें वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज और अन्य जिलों के रहने वाले थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एयरपोर्ट पर 6-6 फीट पर निशान बनाए गए और सभी की स्वास्थ्य संबंधी औपचारिकताओं को पूरा किया गया. यहां से सभी प्रवासियों को प्रशासन द्वारा तय होटलों पर क्वारेंटाइन कर दिया गया.
सभी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवादएयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा अधिकारियों ने सरकार द्वारा तय गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को होटलों तक पहुंचाया. इस दौरान सभी प्रवासियों ने पीएम मोदी का धन्यवाद जाहिर करते हुए भावुक अंदाज में सिर्फ इतना कहा कि हमें नहीं पता था कि हम कब अपने वतन पहुंचेंगे और घरवालों से मिलेंगे लेकिन पीएम मोदी ने नामुमकिन लगने वाले ख्वाहिश को मुमकिन बनाया और वतन की धरती पर पहुंचाया. अंत में सभी ने जोरदार आवाज में कहा- वंदेभारत. सभी ने बताया की लंदन के हालत ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें:
UP में सरकारी खर्चों में बड़ी कटौती का ऐलान, जानिए क्या-क्या होने जा रहा
UP में अब तक करीब 100 प्रवासी मजदूरों में Corona संक्रमण की पुष्टि
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए इलाहाबाद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 7:54 PM IST