बिहार: तबलीगी मरकज के मौलाना साद पर बोले तो BJP नेता को करनी पड़ी उठक-बैठक, VIDEO देखें Markaz Tablighi jamaat maulana saad bjp leader uthhak biathak Bihar News Crime In Bihar brsna brvj | nalanda – News in Hindi
बिहार के नालंदा में मौलाना साद की आलोचना की तो पंचायत के फरमान पर बीजेपी नेता को उठक-बैठक करनी पड़ी.
गिलानी पंचायत के मुखिया व उनके पंचों के द्वारा उठक-बैठक के फरमान पर भाजपा नेता (BJP Leader) को कान पकड़ कर उठक-बैठक करनी पड़ी.
पंचायत के आदेश से उठक-बैठक
फिर क्या था, इसके बाद गांव में गिलानी पंचायत के मुखिया व उनके पंचों के द्वारा उठक-बैठक के फरमान पर भाजपा नेता को कान पकड़ कर उठक-बैठक करनी पड़ी. इतना ही नहीं इसी दौरान वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने उठक-बैठक करते भाजपा नेता का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद भाजपा नेता ने दो लोगों पर केस दर्ज करवाया है.
बीजेपी नेता नेता से की मारपीट
इस मामले में अरविंद ठाकुर ने बताया कि उनकी वाहनों की बॉडी बनाने की दुकान है. कुछ दिन पहले वह अखबार पढ़ते हुए दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज के मुखिया मौलाना साद की चर्चा कर रहे थे. जिसके बाद बदमाशों ने दुकान में घुसकर उनकी पिटाई की. इसके बाद उन पर आरोपियों ने मारपीट का आरोप लगा पंचायत में शिकायत कर दी गई.
दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने व मना करने पर जान से मारने की धमकी के बाद बीजेपी नेता ने घटना की एफआईआर सारे थाना में दर्ज करवा दी है. इसमें पिता-पुत्र को आरोपित किया गया है. इधर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने न्यूज़ 18 को बताया कि वीडियो वायरल करने का केस दर्ज कर लिया गया है, जिसमें दो आरोपित हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
डेढ़ महीने पूर्व घटी है घटना
पूरी घटना के बारे में बता दें कि यह घटना 31 मार्च के एक दिन पूर्व की है. जहां गिलानी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत बुलाई गई. जिसमें कान-पकड़ कर उन्हें उठक-बैठक करने की सजा दी गई थी. पंचों का सम्मान करते हुए भाजपा नेता ने सजा स्वीकार भी कर लिया था. उसी दौरान एक बदमाश ने उठक-बैठक करते और पैर छूकर माफी मांगते बीजेपी नेता का वीडियो बना लिया था.
ये भी पढ़ें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए नालंदा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 5:35 PM IST