जयपुर: नवजात बच्चों को संक्रमण से बचाएगी इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट, CM गहलोत ने बांटी पहली दो किट|rajasthan chief-minister-launches-indira-priyadarshini-baby-kit-distribution-program in jaipur nodtg | jaipur – News in Hindi


सीएम गहलोत ने बांटी इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट (फाइल फोटो)
शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उददेश्य से नवजात बालकों (Newborn Boys) को भी जुलाई 2020 से नीले रंग का किट वितरित किया जायेगा. योजना के तहत प्रतिवर्ष राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने बाले करीब 11 लाख से अधिक नवजात बालक-बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट दिये जाएंगे.
जयपुर जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली बालिकाओं को सोमवार से पिंक कलर का बेबी किट मिलना शुरू हो गया है. अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों में किट वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा.
2019-20 के बजट में सीएम गहलोत ने की थी घोषणा
उल्लेखनीय है कि बच्चे के जन्म लेते ही उसे पुराने कपड़ों में लपेटने से होने बाले इंफेक्शन के खतरे को रोकने और नवजात को हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए वर्ष 2019- 20 के राज्य बजट में इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी.जुलाई 2020 से बालकों को मिलेगा किट
शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उददेश्य से नवजात बालकों को भी जुलाई 2020 से नीले रंग का किट वितरित किया जायेगा. योजना के तहत प्रतिवर्ष राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने बाले करीब 11 लाख से अधिक नवजात बालक-बालिकाओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट दिये जायेंगे. इस पर प्रतिवर्ष करीब दस करोड़ रूपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें: Jaipur: राजस्थान में अब ‘लेबर एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज’ दिलाएगा मजदूरों को रोजगार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 5:19 PM IST