देश दुनिया

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम ने आज तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड, 48000 के करीब पहुंचा गोल्ड, चांदी कीमत में भी बड़ा उछाल – Latest Gold Price today gold rates are at lifetime high of 47930 due to COVID-19 concerns silver price at highest | business – News in Hindi

Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोने के दाम, 48000 के करीब कीमत, चांदी में भी बड़ा उछाल

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोने के दाम, 48000 के करीब कीमत, चांदी में भी बड़ा उछाल

लॉकडाउन 4 की शुरुआत आज से हो गयी है. हफ्ते के पहले ही दिन सोना नए शिखर (Gold Price) पर पहुंच गया है. शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत ऑलटाइम हाई 47067 रुपये पर पहुंच गई थी. यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया. 24 कैरेट सोने का भाव आज 881 रुपये उछल कर 47948 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है.

नई दिल्ली. लॉकडाउन 4 की शुरुआत आज से हो गयी है. हफ्ते के पहले ही दिन सोना नए शिखर (Gold Price) पर पहुंच गया है. शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत ऑलटाइम हाई  47067 रुपये पर पहुंच गई थी. यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया.  24 कैरेट सोने का भाव आज 881 रुपये उछल कर 47948 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं चांदी (Silver Price) में  2480 रुपये का बड़ा उछाल आया है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को Multi Commodity Exchange यानी MCX में सोना 47424 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जानकारों का कहना है कि अमेरिका से आई नकारात्मक खबरों की वजह से सोने के भाव में तेजी आई है और यह आने वाले कुछ महीने में 51 हजार को भी पार कर सकता है.

क्यों बढ़ी सोने की कीमतें
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती टेंशन और शेयर बाजार में आई भारी गिरावट का असर भी सोने के कीमतों पर है.ये भी पढ़ें- 15 जून के आस-पास खुल सकते हैं शॉपिंग मॉल, सिनेमाहॉल में लागू होंगे ये नियम

लॉकडाउन में कई रिकॉर्ड बने और टूटे
पहली बार सोना 9 अप्रैल को 45201 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया. चार दिन बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और 13 अप्रैल को सोना पहुंच गया 46034 रुपये प्रति दस ग्राम पर. सोने ने इस दिन ऑल टाइम नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन 15 अप्रैल को यह भी ध्वस्त हो गया. सोना 46534 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक और नए शिखर पर पहुंच गया. यह भी रिकॉर्ड अगले ही दिन 16 अप्रैल को टूट गया और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हो गई 46928 रुपये. इसके बाद 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

हॉलमार्क ज्वैलरी की पहचान?
हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं. इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है. ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है. 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है. इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं.

ये भी पढ़ें- राज्यों के बीच चल सकेंगी बसें और पैसेंजर वाहन, नई गाइडलाइंस में मिली छूट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 18, 2020, 5:13 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button