Uncategorized

कलेक्टर ने की सुराजी गांव योजना के कार्यों की समीक्षा

 सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से सुराजी गांव योजना के क्रियान्वयन के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिले के तीनों विकासखंडों में नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बाड़ी के लिए स्थानों को चिन्हित कर योजना का क्रियान्वयन करें। उन्होंने गांवों में गोठान, पशुओं के लिए शेड निर्माण, गेट निर्माण, चबूतरा एवं पानी टंकी निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने योजना को मूर्तरूप देने ग्रामीणों को जागरूक करने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया। जिला पंचायत के सीईओ लोकेश चंद्राकर ने सुराजी गांव योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित मापदंड एवं गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने जिले के तीनों विकासखंडों में सुराजी गांव योजना के तहत चिन्हित होने वाले गांवों के लिए जल प्रबंधन के संबंध में अवगत कराया। कलेक्टर ने चारागाह विकास कार्यक्रम के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी योजनांतर्गत जल संवर्धन के लिए संरचना एवं लाभान्वित होने वाले ग्रामों की जानकारी ली। कलेक्टर ने सहायक संचालक उद्यानिकी से कहा कि बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में किसानों को साग, भाजी की खेती एवं फलदार पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में उपसंचालक कृषि डी.के. ब्यौहार, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ए.के. यदु, सहायक संचालक उद्यान सीडी सिंह, जनपद पंचायत मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button