प्रदेश की सरकार जनता के लिए करेगी कार्य
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ सकरी- प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनी तब मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने को कहा कि जो पैसा योजनाओं के माध्यम से जनता के लिए कार्य करने राज्य शासन द्वारा विभागों को दिया जाता है। उक्त राशि का सदुपयोग हो और जनता उससे लाभान्वित हो तभी सरकार के उददेश्यों की पूर्ति होगी। उक्त बातें सकरी नगर पंचायत में आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि विधाययक रश्मि सिंह ने कही।
उन्होंने सकरी के विकास के लिए प्रतिबद्घ होने की बात कही साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमूूह को जानकारी दी कि सकरी एवं गनियारी में उधा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दोनों जगह महाविद्यालय खुलवाने के लिए विधानसभा में उधा शिक्षा मंत्री से मांग की। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चंपा दरस पनीक ने कहा कि विधायक नगर को वाटर एटीएम की सौगात दी गई अब बहुत ही कम व्यय पर लोगों को शुद्घ आरओ का पेयजल प्राप्त होगा। विधायक द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र, वार्ड नंबर दो में पांच लाख रुपए लगात की प्रेस क्लब भवन, वार्ड नंबर 14 में चार लाख रुपये परशुराम भवन, नगर पंचायत परिसर में 9.50 लाख रुपए वाटर एटीएम का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर धर्मेश दुबे,बाबुलाल तिवारी, जनकराम प्रजापति, गोरेलाल दुबे, राजाराम साहू, भागीरथी तिवारी, मंगलू पाटसकर, अतुल्य चैबे, धर्मेंद्र गौरहा, संदीप यादव, अविनाश चौबे, हेमंत श्रीवास, कृष्णकांत तिवारी, बंशी तिवारी, शिव गुप्ता, विजय तिवारी, त्रिभुवन साहू, अजय चौबे, गरीबा यादव, गगन पा सहित बड़ी संख्या नगर के जनप्रतिनिधि एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।
अधिवक्ताओं ने रखी मांगे
उप तहसील कार्यालय के अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचितविधायक सिंह से भेंट का अधिवक्ता शेड की मरम्मत सहित निर्माण कार्य कराने एवं परिसर में प्रतिदिन साफ-सफाई कराने सीएमओ को निर्देशित करने की मांग की। इसमें अधिवक्ता राकेश चौबे, हरीश तिवारी, पित्रेश श्रीवास, अनिल कौशिक, जेआर निर्मलकर, शिवकुमार वस्त्रकार, शिवशंकर यादव, राकेश वस्त्रकार, ओमप्रकाश, रमाकांत कौशिक, मनहरण श्रीवास सहित अन्य शामिल रहे।इसके बाद तहसील शासकीय राशन दुकान संचालक संघ द्वारा वन चेतना केंन्द्र सकरी में स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष सिंह एवं पूर्व विधायक जगजीत सिंह म-ड़ ने भी कोटवारों एवं राशन दुकान संचालक संघ को संबोधित किया इस अवसर पर कोटवार संघ के किशोर सागर, लीलादास, सुंदर दास, सुखसागर दास, सांवत दास, पुष्पाबाई पात्रे, गायत्री मानिकपुरी, दुलारी चैहान, विरेंद्र गन्धर्व, रविदास, रूहीबाई मानिकपुरी, गोंदा बाई, प्रीतम दास, निरंजन दास, जगदीश दास, जामबाई, नंदराम, बिसुन दास, मनहरण लाल सहित अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117