Gold Price Today- लॉकडाउन के बीच देश में बिक रहा है सबसे महंगा सोना, जानिए क्यों-Gold Price Today 10 grams of 24 Carat Gold Price Gold prices hits record high of 47740 rupees | business – News in Hindi
Gold-Silver Price Today 18th May 2020- हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 10 ग्राम के दाम पहली बार 48 हजार रुपये के बेहद करीब पहुंच गए है. आइए जानें क्यों?
Gold-Silver Price Today 18th May 2020- हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 10 ग्राम के दाम पहली बार 48 हजार रुपये के बेहद करीब पहुंच गए है. आइए जानें क्यों?
क्यों बढ़ी सोने की कीमतें- एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना है. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती टेंशन और शेयर बाजार में आई भारी गिरावट का असर भी सोने के कीमतों पर है.
सोने के दाम 99.9 फीसदी शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 881 रुपये बढ़कर 47948 रुपये हो गए है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 12:50 PM IST