दूसरी तिमाही में 45% गिरावट के साथ अब तक की सबसे भीषण मंदी देखेगा भारत- Goldman Sachs sees India to experience worst recession with 45 percent second quarter slump | business – News in Hindi
अब तक की सबसे भीषण मंदी देखेगा भारत
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की GDP ग्रोथ में गोल्डमैन के पहले अनुमान के 20% की तुलना में 45% की गिरावट आएगी. तीसरी तिमाही में 20% की मजबूत रिकवरी होगी.
2021 में 5 फीसदी गिरेगी रियल GDP
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स की इकोनॉमिस्ट प्राची मिश्रा और एंड्रयू टिल्टन ने 17 मई को एक नोट में लिखा है कि इन अनुमानों का तात्पर्य यह है कि वित्त वर्ष 2021 में रियल जीडीपी में 5% की गिरावट आएगी. भारत अब तक ऐसी मंदी नहीं देखी होगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 11:35 AM IST