देश दुनिया

दूसरी तिमाही में 45% गिरावट के साथ अब तक की सबसे भीषण मंदी देखेगा भारत- Goldman Sachs sees India to experience worst recession with 45 percent second quarter slump | business – News in Hindi

'दूसरी तिमाही में 45% गिरावट के साथ अब तक की सबसे भीषण मंदी देखेगा भारत'

अब तक की सबसे भीषण मंदी देखेगा भारत

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की GDP ग्रोथ में गोल्डमैन के पहले अनुमान के 20% की तुलना में 45% की गिरावट आएगी. तीसरी तिमाही में 20% की मजबूत रिकवरी होगी.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउ 31 मई तक बढ़ा दी है. दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने आशंका जताई है कि लॉकडाउन के चलते दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश भारत अब तक की सबसे भीषण मंदी के दौर से गुजरेगा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में देश की GDP ग्रोथ में गोल्डमैन के पहले अनुमान के 20% की तुलना में 45% की गिरावट आएगी. तीसरी तिमाही में 20% की मजबूत रिकवरी होगी, जबकि चौथी तिमाही और अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए विकास दर अनुमान क्रमशः 14% और 6.5% पर बरकरार रखा गया है.

2021 में 5 फीसदी गिरेगी रियल GDP
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स की इकोनॉमिस्ट प्राची मिश्रा और एंड्रयू टिल्टन ने 17 मई को एक नोट में लिखा है कि इन अनुमानों का तात्पर्य यह है कि वित्त वर्ष 2021 में रियल जीडीपी में 5% की गिरावट आएगी. भारत अब तक ऐसी मंदी नहीं देखी होगी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 18, 2020, 11:35 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button