फिल्म इंडस्ट्री आर्थिक पैकेज से क्यू अछूता……..क्यू कर रही है सरकार इनकी उपेक्षा : सुरजीत सिंह
फिल्म इंडस्ट्री आर्थिक पैकेज से क्यू अछूता……..क्यू कर रही है सरकार इनकी उपेक्षा : सुरजीत सिंहसबका संदेस न्यूज़
मुंबई : महामारी की आपदाकाल में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से कमर कसकर कोरोना महामरी से लड़ने के लिए दिन रात अनवरत प्रयासरत है। आज तृतीय चरण की ताला बंदी का अंतिम दिन है और चौथे चरण की तालाबंदी के लिए भी नियमावली घोषित कर दी गई है 18 से 31 मई तक ताला बंदी को सुचारू रखा जाएगा। कोरोना महामारी से उपजे संकट काल में हर वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। देश का आर्थिक ढांचा भी कमजोर हो गया है। जिसको फिर से पटरी पे लेन के लिए केंद्र ने लगभग हर औद्योगिक क्षेत्र को नियम और शर्तो के आधार पर पुनः चालू करने का अवसर दिया है। लेकिन सरकारों को भारी भरकम कर देने वाली फिल्म उद्योग की सरकार ने उपेक्षा की है। इस इंडस्ट्री ने भारत सरकार को हर वर्ष एक अच्छा कर देती है लेकिन संकट के इस काल में सरकार इस इंड्रस्ट्री की और ध्यान नहीं दे रही है। आज घर में लोग रहकर सिर्फ टेलीविजन या अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मनोरंजन कर रहे है और अपने अपने घरो में है। आज रोड पर वही लोग है जिनको खाने और रहने की असुविधा है इनमे से सिर्फ मजदूर ही नहीं है इनमे इस इंड्रस्ट्री के लगभग साठ प्रतिशत लोग है। फिल्म इंड्रस्ट्री ने पिछले वर्ष लगभग 13000 करोड़ की कमाई की थी फिल्म इंड्रस्ट्री के कामगार नेता सुरजीत सिंह ने इस पर पत्र लिखकर सरकार को समस्याओ से अवगत कराया था लेकिन इस बार भी निराशा ही हाथ लगी है। सभी सरकारों को इस इंड्रस्ट्री के कामगारों को भी इसी देश का नागरिक समझना चाहिए और इनके परिवारों का भी कष्ट भी समझना चाहिए इनके उत्थान के लिए भी योजना बद्ध तरीके से इस इंड्रस्ट्री को चालू करने की पहल करनी चाहिए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100