VIDEO: जब ट्रक ड्राइवर पर झपटा तेंदुआ तो आवारा कुत्तों ने ऐसे बचाई जान… | social media- Leopard Viral Video in Hyderabad | nation – News in Hindi


कुत्तों ने किया तेंदुए पर हमला
Viral Video: हैदराबाद (Hyderabad) में एक ट्रक ड्राइवर पर तेंदुआ ने किया हमला लेकिन इतने में ही वहां पहुंचे छह आवारा कुत्तों ने तेंदुओं को खदेड़ दिया.
यह वीडियो दो ट्रक ड्राइवरों का है जो तेंदुए को आता देख अपनी जान बचाने के लिए छिपाने की कोशिश करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है, एक व्यक्ति अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए तुरंत ट्रक के अन्दर पंहुच जाता है लेकिन दूसरा सामने की और भागता है. दूसरे व्यक्ति को वहां जब कोई छिपने की जगन नहीं मिलती तो वो भी ट्रक की तरफ भागता है लेकिन इतने में ही तेंदुआ उस पर हमला कर देता है.
Leopard vs Dogs. Somewhere in India. But such is not new. Feral dogs do corner leopards & leopards love hot-dogs, when we they get chance. Via Whatsapp. pic.twitter.com/I4saHVfSl6
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 16, 2020
तेंदुए को देख छह आवारा कुत्ते उस पर हमला करने के लिए झपट पड़ते हैं. इतने में व्यक्ति दोस्त की मदद से ट्रक में चढ़ जाता है. तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए बंद दरवाजे के ऊपर से पर कूदकर भागने की कोशिश करता है. लेकिन उसकी सारी कोशिश नाकाम हो जाती है. यह घटना गुरुवार की हैदराबाद के कट्टन की है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद से 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इससे पहले भी सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुत्तों का झुंड जंगली ऊदबिलाव के समूह पर हमला करने के लिए आ जाता है. लेकिन ऊदबिलाव पानी में भागने में माहिर होते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊदबिलाव भागने की बजाए कुत्तों का सामने करने के लिए पानी से बाहर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें : Viral Video: क्या आपने देखा दो सिर वाला कछुआ? दुनिया भी हो रही हैरान
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 9:26 AM IST