देश दुनिया

लॉकडाउन के चौथे चरण में केवल विशेष ट्रेन, पार्सल, मालगाड़ियां ही चलाई जाएगी: भारतीय रेलवे । Railways Says Only Special, Parcel and Freight Services to Run During Lockdown 4.0 | business – News in Hindi

लॉकडाउन-4 में केवल विशेष ट्रेन, पार्सल, मालगाड़ियां ही चलाई जाएंगी: रेलवे

भारतीय रेल ने अपनी सभी नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन पर 30 जून तक रोक लगा दी है (सांकेतिक फोटो)

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी सभी नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन पर 30 जून तक रोक लगा दी है. रेलवे ने कहा कि रेल परिचालन के संबंध में लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण के दौरान जारी किए गए दिशानिर्देश (Guidelines) यथावत लागू रहेंगे.

नई दिल्ली. भारतीय रेल (Indian Railways) ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण (Lockdown 4.0) के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेनों (Shramik Special Train), अन्य विशेष रेलगाड़ियों, पार्सल सेवाएं और मालगाड़ियों (Goods Trains) का ही परिचालन होगा. सरकार ने चौथे चरण में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.

भारतीय रेल ने अपनी सभी नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन पर 30 जून तक रोक लगा दी है. रेलवे ने कहा कि रेल परिचालन (Rail Operations) के संबंध में लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान जारी किए गए दिशानिर्देश (Guidelines) पहले की तरह ही लागू रहेंगे. तीसरा चारण रविवार 17 मई तक के लिए घोषित किया गया था.

रेलवे ने 1 मई से शुरू किया था श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन
देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के सभी चरणों के दौरान पार्सल सेवा और मालगाड़ियों का संचालन होता रहा. वहीं प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक ले जाने के लिए रेलवे ने एक मई से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां (Shramik Special Trains) चलाना शुरू की. वहीं आम लोगों के लिए राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग पर निश्चित दिशानिर्देशों के तहत 15 जोड़ी रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है.श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी अन्य विशेष रेल चलती रहेंगी: भारतीय रेलवे

भारतीय रेल के प्रवक्ता आरडी वाजपेयी ने कहा, ‘‘रेल परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह लॉकडाउन के तीसरे चरण के अनुरूप ही रहेगा. श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी अन्य विशेष रेल चलती रहेंगी. वहीं पार्सल सेवा और मालगाड़ी (Goods Trains) भी चालू रहेगी.’’

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0 में मिली कई छूटें लेकिन इन सेवाओं और गतिविधियों पर लगी रहेगी रोक

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 10:33 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button