महाराष्ट्र में 24 घंटे में 66 और पुलिसकर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव, कुल 1206 संक्रमित, 11 की मौत | Maharashtra- 66 more policemen Covid-19 positive in 24 hours total 1206 infected | maharashtra – News in Hindi
तेजी से आ रहे पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिन में 66 पुलिसकर्मी कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमित पुलिसकर्मियों का कुल आंकड़ा 1206 हो गया है.
गौरतलब है कि शनिवार को ही मुंबई में पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक की कोविड-19 संक्रमण के कारण एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी.
1,206 police personnel have been infected with #COVID19 across the state till now, with 66 new cases reported in last 24 hours including 912 active cases, 283 recovered, and 11 fatalities: Maharashtra Police pic.twitter.com/1ZQQruspTJ
— ANI (@ANI) May 17, 2020
पुलिसकर्मियों को मिल सकती है थोड़ी राहत
देशभर में लागू लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का ठीक तरीके से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं. राज्य सरकार ने इन पुलिसकर्मियों को थोड़ा आराम देने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है. ये तैनाती मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य शहरों में हुई है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
राज्य सरकार ने हाल ही में केद्र से सीएपीएफ की 20 कंपनी भेजने का अनुरोध किया था. देशमुख ने मीडिया से कहा, ‘ CAPF की कुछ कंपनियां महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं. मुंबई, पुणे, मालेगांव, अमरावती समेत अन्य स्थानों पर इन जवानों को तैनात किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र पुलिस थोड़ा आराम कर सके.’
राज्य सरकार में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
राज्य में एक ही दिन में कोरोना (Covid-19) के 1606 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,706 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 67 लोगों की मौत हो गई. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 1135 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में 18555 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
ये भी पढ़ें: Covid-19: महाराष्ट्र के इन जिलों में 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 2:03 PM IST