औरैया हादसे पर बोले CM योगी- पंजाब और राजस्थान से आया था ट्रक, कांग्रेस पर साधा निशाना | cm-yogi-adityanath-targets-congress-on-migrants-workers-death-in-auraiya-accident | lucknow – News in Hindi


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया हादसे को लेकर कांग्रेस के ऊपर साधा निशाना. (फाइल फोटो)
औरैया में भीषण सड़क हादसे (Auraiya Accident) में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत को लेकर यूपी में जमकर सियासत हो रही है. विपक्षी दलों के हमले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने साधा निशाना है.
कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति का आरोप
सीएम योगी ने औरैया हादसे के एक दिन बाद आज कई ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को लेकर यूपी सरकार के प्रयासों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कोरोना संकट में अगर कोई संस्था अथवा दल सहयोग देने में रुचि लेना चाहता है तथा प्रदेश सरकार को सूची (प्रवासी श्रमिकों एवं साधनों की) भेजी जाएंगी तो उन्हें अवश्य अनुमति मिलेगी, उसका स्वागत भी होगा. राजस्थान/पंजाब या जो भी राज्य सरकार प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सूची यूपी सरकार को उपलब्ध करवा रही है, उस राज्य से उनकी सुरक्षित एवं सम्मानजनक वापसी के लिए श्रमिक एक्सप्रेस तथा अन्य सुरक्षित साधन लगाए गए हैं.’ एक के बाद एक कई ट्वीट में CM योगी ने कांग्रेस के ऊपर हमला करते हुए कहा, ‘इस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं ओछी राजनीति की निंदा होनी चाहिए. औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिए जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तथा दूसरा राजस्थान से आया था.’
इस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं ओछी राजनीति की निन्दा होनी चाहिए।
औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिये जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तथा दूसरा राजस्थान से आया था: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 17, 2020
राजस्थान / पंजाब अथवा जो भी राज्य सरकार प्रवासी कामगारों / श्रमिकों की सूची उ प्र सरकार को उपलब्ध करवा रही है , उस राज्य से उनकी सुरक्षित एवं सम्मानजनक वापसी के लिये श्रमिक एक्सप्रेस तथा अन्य सुरक्षित साधन लगाये गये हैं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 17, 2020
प्रदेश सरकार ने 12 हजार @UPSRTCHQ की बसों को तथा प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 अतिरिक्त बसें प्रवासी कामगारों / श्रमिकों की सेवा में लगाई हैं: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 17, 2020
14 लाख श्रमिक लौटे उत्तर प्रदेश
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि भारत सरकार के सहयोग से अभी तक 14 लाख प्रवासी कामगार या श्रमिक विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश आए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार इस विश्वव्यापी संकट के समय अपने प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को सकुशल और सम्मानपूर्वक वापसी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सीएम योगी ने जानकारी दी, ‘प्रदेश सरकार ने UPSRTC की 12 हजार बसों को और हर जनपद में जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 अतिरिक्त बसें प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सेवा में लगाई हैं.’
ये भी पढ़ें-
UP LIVE NEWS UPDATES: कोरोना महामारी के समय कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है-CM
ना भूख, ना प्यास की परवाह, बच्चों को सैकड़ों KM तक ऐसे ले जा रहे प्रवासी मजदूर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 9:35 PM IST