गुजरात में कोराना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार पार, अब तक 659 लोगों ने गंवाई जान | 391 new positive cases of covid-19 reported in Gujarat today | nation – News in Hindi
गुजरात में कोराना के 391 नए केस सामने आए (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुजरात (Gujarat) में रविवार को कोविड-19 के 391 नए मामले आए हैं. इसी के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 11,380 पहुंची गई है.
गुजरात की स्वास्थ्य प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि 191 लोग को इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, राज्य में अभी तक कुल 4,499 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. रवि ने कहा, ‘गुजरात में कोविड-19 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर अब 39.53 प्रतिशत हो गई है.’
391 new positive cases of #COVID19 reported in Gujarat today. The state tally of positive cases rises to 11,380 including 4499 cured/discharged cases and 659 deaths: Gujarat Health Department pic.twitter.com/dA1EmWYhUD
— ANI (@ANI) May 17, 2020
पिछले 24 घंटे में 276 नए मामले
उन्होंने बताया कि फिलहाल 6,222 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है और उनमें से 38 लोग वेंटिलेटर पर हैं. अहमदाबाद से प्राप्त ताजा सूचना के अनुसार, जिले में पिछले 24 घंटे में 276 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8420 हो गई है। वहीं 31 और लोगों की मौत हुई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 524 लोग की संक्रमण से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Covid-19: छत्तीसगढ़ में एक दिन में सबसे ज्यादा 16 नए केस, राज्य में कुल 83 संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 10:49 PM IST