छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आत्मनिर्भर भारत की योजनाओं से ग्रामीण और शहरी युवाओं को मिलेगा लाभ-सांसद आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना का विजय बघेल ने किया स्वागत

भिलाई । दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के अनुसार केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण तथा वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के द्वारा कोविड.19 के खिलाफ  लड़ाई में भारतीय अर्थव्यवस्था को आवश्यक संबल देने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की गई घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे देश के प्रत्येक राज्यों के आम लोगों को फायदा मिलेगा। इन घोषणाओं से स्पष्ट हो जाता है कि केंद्र की सरकार अर्थव्यवस्था और समाज के सभी वर्ग के लोगों की जरूरतें  प्रति जागरूक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 60 वर्षों तक सत्ता में रहने के दौरान जैसे खनिज संसाधन, बिजली मेन पावर इत्यादि के समुचित उपयोग के बारे में कभी योजना नहीं बनाई गई। सेना के लिए जरूरी हथियार देश के भीतर ही बने, उनके कल पुर्जों का भी यही निर्माण हो, इसकी योजना कभी नहीं बनाई गई। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस दिशा में योजनाएं बन रही है। इससे देश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकेगा। वहीं भारत की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के सामने भी अब चुनौती है कि वह अपनी रैंकिंग सुधारे ताकि दूसरे देश के निवेशक इस राज्य में अधिक से अधिक निवेश करने के प्रति आकर्षित हो सकें।

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत की जा रही घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों महिलाओं युवाओं मजदूरों सबके हितों की चिंता कर रहे हैं। किसानों के लिए 2 लाख करोड़ रुपए की रियायती ऋण की घोषणा की गई है। जंगल क्षेत्रों में कैंपा फंड के जरिए रोजगार उपलब्ध कराने 6000 करोड़ रुपए की योजना बनाई गई हैं। अभी छोटे व मध्यम वर्ग के उद्योगों को बड़ी राहत देने की योजना बन गई है। कई सेक्टरों को मजबूत बनाने उन में नीतिगत बदलाव करने की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी जो काम अब किया गया है। हमारी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था तथा आधारभूत संरचना को मजबूत करने यहां के 8 महत्वपूर्ण क्षेत्रों कोयला मिनरल्स डिफेंस प्रोडक्शन, फ्लाइंग एयरपोर्ट मेंटेनेंस रिपेयर, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टॉमिक एनर्जी को नए सिरे से मजबूत बनाने की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य रहा है कि कांग्रेस के पिछले 50 वर्षों के शासन काल के दौरान यहां सैन्य शक्ति को मजबूत बनाने की दिशा में कभी प्राथमिकतापूर्वक काम नहीं किया गया गया। हथियारों के लिए हमें दूसरे देशों पर ही निर्भर रहना पड़ा और जो हथियार दूसरे देशों से हमें मिलते थे उनकी मरम्मत भी बाहर ही होती थी उनके कल पुर्जे भी यहां नहीं मिलते थे। अब योजनाएं बनी है कि सेना के लिए जरूरी हथियार देश के भीतर ही बनेंगे और इनका निर्यात भी किया जाएगा। इसके लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड का निगमकरण किए जाने से काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस एयरक्राफ्ट मैं पीपीपी उवक पर समय फ्यूल तथा पर्यावरण को बचाने जो योजनाएं बनाई गई हैं उससे विमानन क्षेत्र को1000 करोड़ रुपए से अधिक का फायदा होगा तथा हवाई अड्डे पर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। वहीं इससे रोजगार के अवसर काफी अधिक बढ़ेंगे।  आवासीय तथा औद्योगिक उपयोग करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को भी नई योजनाओं से अधिकतम लाभ मिलेगा तथा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कोलफील्ड की खदानों तथा बॉक्साइट खदानों कि अधिक नीलामी करने से भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगेण् अभी देश में स्कूल तथा अस्पतालों की व्यवस्था को सुधारने की बहुत अधिक जरूरत है और नई योजनाओं में इन्हें शामिल किया जाना काफी फायदेमंद साबित होगाण्

Related Articles

Back to top button