Coronavirus lockdown extended till May 31 NDMA | देश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जल्द MHA जारी करेगा नए दिशानिर्देश | nation – News in Hindi
देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए मंत्रालयों और विभागों को 31 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
ये राज्य पहले ही लागू कर चुके हैं लॉकडाउन
केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा से पहले ही पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु 31 मई तक लॉकडाउन का ऐलान कर चुके हैं. कर्नाटक ने भी 2 दिन तक राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल ने भी कहा कि जब तक केंद्र की ओर से लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर दिशानिर्देश नहीं आते तब तक राज्य में यथास्थिति माहौल रहेगा.इन कामों पर जारी रहेगी पाबंदी
केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी लॉकडाउन 4.0 के दिशा-निर्देश के अनुसार देश भर में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी, स्कूल, मॉल, रेस्तरां बंद रहेंगे, विमान और मेट्रो ट्रेनों का परिचालन भी 31 मई तक बंद रहेगा. दिशा-निर्देश के अनुसार, घरेलू हवाई एम्बुलेंस के अलावा अन्य सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद रहेंगी.
गृह मंत्रालय का कहना है कि 31 मई तक देश भर में मेट्रो रेल सेवा, स्कूल, कॉलेज, होटल, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल (तरण ताल), जिम आदि बंद रहेंगे. इस अवधि में सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी साथ ही सभी प्रार्थना और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 90 हजार पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 9:15 बजे के अपडेट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 के 90,927 केस आ चुके हैं. इनमें 53946 एक्टिव केस हैं. 24 घंटे में 4987 नए केस सामने आए हैं. अब तक देशभर में 2872 मरीज कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं देश में 34108 मरीज ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
राज्यों के बीच चल सकेंगी बसें और पैसेंजर वाहन, नई गाइडलाइंस में मिली छूट
अब इस तरह तय होंगे रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन, राज्य सरकारें लेंगी इस पर फैसला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 6:33 PM IST