देश दुनिया

लॉकडाउन 4.0: शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे सिर्फ इतने लोग | home minister guidelines for marriage and Funeral lockdown 4 | nation – News in Hindi

लॉकडाउन 4.0: शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे 50 से अधिक लोग, अंतिम संस्कार 20 लोगों को अनुमति

लॉकडाउन 4.0 में शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.

लॉकडाउन 4.0 (lockdown 4.0) में गृह मंत्रालय की ओर से शादी समारोह और अंतिम क्रियाक्रम संस्कार में शामिल होने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन (lockdown) को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन 4.0 के लिए गृह मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई है. नई गाइडलाइंस में घरेलू-विदेशी उड़ानों को इजाजत नहीं दी गई है. हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती जारी रहेगी. इसके साथ ही मेट्रो सेवा पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही लॉकडाउन 4.0 में भी स्कूल और कॉलेज को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.

शादी समारोह के लिए खास गाइडलाइन
लॉकडाउन 4.0 में गृह मंत्रालय की ओर से शादी समारोह और अंतिम क्रियाक्रम संस्कार में शामिल होने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

– गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘शादी से जुड़े समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए किया जा सकता है. लेकिन शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.’- अंतिम संस्कार के लिए गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यहां भी सोशल डिस्टेंशिंग का पालन सुनिश्चत करते हुए अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं. बाहर निकलने से पहले मास्क कवर लगाना अनिवार्य है. बार-बार साबुन से हाथ धोने या सैनिटाइज करने के अलावा दो गज की दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु ने भी बढ़ाया लॉकडाउन,31 मई तक लागू रहेंगी पाबंदियां

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 17, 2020, 8:02 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button