चक्रवाती तूफान अम्फान का बढ़ा खतरा, ओडिशा-पश्चिम बंगाल में NDRF की 17 टीमें तैनात | Cyclone Amphan threat increased 17 teams of NDRF deployed in Odisha and West Bengal | nation – News in Hindi
चक्रवात ‘अम्फान’ के बढ़ते खतरे को देखते हुए ओडिशा-पश्चिम बंगाल में NDRF टीमें तैनात (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (Weather department) की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात ‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है और संभवत: अगले 24 घंटों में यह अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बन सकता है.
NDRF के महानिदेशक एस एन प्रधान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ‘मुख्यालय से स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और हम राज्य सरकारों, भारत मौसम विज्ञान विभाग तथा सबंधित सभी एजेंसियों के संपर्क में हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अम्फान बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है और संभवत: अगले 24 घंटों में यह अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बन सकता है.’
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात ‘अम्फान’ बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो रहा है और संभवत: अगले 24 घंटों में यह अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान बन सकता है. प्रधान ने कहा, ‘इसका पथ अधिकांशत: पश्चिम बंगाल, सागर द्वीप समूह और संभवत: बांग्लादेश की ओर है…लेकिन हमें इसके पथ पर करीब से नजर रखनी होगी। एनडीआरएफ ने पहले से ही टीम तैनात कर दी हैं। या तो वे तैनात कर दी गई हैं या वे गंतव्यों की ओर रास्ते में हैं.’
एक टीम में NDRF के लगभग 45 कर्मीउन्होंने कहा कि बल की सात टीम पश्चिम बंगाल में तैनात की गई हैं। ये टीम राज्य के छह जिलों-दक्षिणी 24 परगना, उत्तरी 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली में तैनात हैं. दस टीम ओडिशा के सात जिलों-पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर और मयूरभंज में तैनात की गई हैं. एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 45 कर्मी होते हैं.
6 किमी/घंटे की रफ्तर से बढ़ रहा चक्रवात
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ (जिसका उच्चारण उम-पुन के रूप में किया जाता है) दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर और आसपास मंडरा रहा है तथा यह पिछले छह घंटे से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है. चक्रवात के चलते क्षेत्र में भीषण और अत्यंत भीषण बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं तथा समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- वंदे भारत मिशन: बांग्लादेश, रूस और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की होगी वतन वापसी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 17, 2020, 6:56 PM IST